Saqlain Mushtaq All Time Best T20 Playing XI: दुनिया के महान स्पिन गेंदबाजों में शुमार सकलैन मुश्ताक (Saqlain Mushtaq) ने भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ियों को चुनकर अपनी ऑल टाइम बेस्ट टी20 प्लेइंग इलेवन (Playing 11) बनाई है. सकलैन मुश्ताक (Saqlain Mushtaq) ने अपनी ऑल टाइम बेस्ट टी20 प्लेइंग इलेवन (Playing 11) में महान खिलाडियों को चुना है. दिलचस्प बात ये रही कि सकलैन मुश्ताक ने अपनी प्लेइंग इलेवन में 6 भारतीय और 5 पाकिस्तानी खिलाड़ियों को चुना है. हालांकि हार्दिक पांड्या को नहीं चुनकर सकलैन मुश्ताक ने सभी को चौंकाया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सकलैन मुश्ताक ने चुनी इतिहास की सर्वश्रेष्ठ Playing 11


सकलैन मुश्ताक (Saqlain Mushtaq) ने अपनी ऑल टाइम बेस्ट टी20 प्लेइंग इलेवन (Playing 11) में रोहित शर्मा को बतौर ओपनिंग बल्लेबाज चुना है. सकलैन मुश्ताक ने बाबर आजम को रोहित शर्मा के ओपनिंग जोड़ीदार के रूप में सेलेक्ट किया है. सकलैन मुश्ताक ने विराट कोहली को नंबर 3 और मोहम्मद रिजवान को नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए चुना है. सकलैन मुश्ताक ने विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए चुना है.


एक से बढ़कर एक विस्फोटक क्रिकेटर मौजूद


सकलैन मुश्ताक (Saqlain Mushtaq) ने अपनी प्लेइंग इलेवन (Playing 11) में नंबर 6 पर बैटिंग का जिम्मा भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को दिया है. सकलैन मुश्ताक ने नंबर 7 पर स्पिन ऑलराउंडर शादाब खान को चुना है. सकलैन मुश्ताक ने भारत के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को नंबर 8 पर बल्लेबाजी के लिए सेलेक्ट किया है. शादाब खान और रवींद्र जडेजा दोनों ही स्पिन गेंदबाजी के अलावा विस्फोटक बैटिंग में भी माहिर हैं.


तेज गेंदबाज


सकलैन मुश्ताक ने अपनी प्लेइंग इलेवन (Playing 11) में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) और नसीम शाह (Naseem Shah) को बतौर तेज गेंदबाज चुना है.


सकलैन मुश्ताक की ऑल टाइम बेस्ट T20 Playing XI


रोहित शर्मा, बाबर आजम, विराट कोहली, मोहम्मद रिजवान, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, शादाब खान, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह.


12th Man: रविचंद्रन अश्विन