लड़की ने Sara Tendulkar पर कसा तंज- `पापा का पैसा बर्बाद कर रही हो, अर्जुन है सस्ता क्रिकेटर`, मिला मुंहतोड़ जवाब
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) को सोशल मीडिया पर अक्सर निशाना बनाया जाता है, लेकिन हर बार सारा चुप रहना पसंद नहीं करतीं.
नई दिल्ली: भारत के महानतम क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर सारा के 13 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं. महज 23 साल की उम्र में सारा ने काफी शोहरत पाई है लेकिन इसके साथ ही उन्हें अक्सर ट्रोल्स का सामना करना पड़ता है जो हर वक्त उनपर तंज कसने से से बाज नहीं आते.
सारा ने पी अपनी फेवरेट कॉफी
सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) अपने क्रिटिक्स का मुंहतोड़ जवाब भी देती हैं. 16 अप्रैल 2021 को जब सारा ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की तब एक लड़की ने उनका मजाक उड़ाया. दरअसल सारा अपनी कार में बैठी हुईं थीं और तभी उन्होंने अपनी कॉफी कप की फोटो को पोस्ट करते हुए लिखा, 'ब्लू टोकाई कॉफी जिंदगी बचाती है.'
यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा ने छक्का लगाकर जड़ा शतक, तो वाइफ रितिका ने यूं दी फ्लाइंग किस
पापा का पैसा बर्बाद करने का इल्जाम
इस इंस्टाग्राम स्टोरी को पोस्ट करने के बाद एक लड़की ने सारा तेंदुलकर पर तंज कसते हुए कहा कि वो अपने पापा का पैसा बर्बाद कर रही है. अब सारा का सब्र जवाब दे चुका था, उन्होंने एक और स्टोरी में इस लड़की को टैग करते हुए मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर किया. सारा ने रिप्लाई करते हुए लिखा, 'कोई भी पैसा जो कैफीन पर खर्च हुआ हो, वो उस पैसे का बेहतरीन इस्तेमाल है, इसे बर्बाद करना नहीं कहते (चाहे वो कई भी हो).'
अर्जुन तेंदुलकर को बताया 'सस्ता क्रिकेटर'
जिस लड़की ने सारा तेंदुलकर की कॉफी पर कमेंट किया था वो उनके भाई अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) पर भी निशाना साध चुकी हैं. गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने अर्जुन को 20 लाख रुपये में इसी साल आईपीएल नीलामी के दौरान खरीदा था, जिसपर सारा ने इंस्टाग्राम के जरिए अपनी खुशी का इजहार किया. इस पोस्ट पर लड़की ने सारा को मैसेज करते हुए लिखा, 'सबसे कम कीमत वाला शख्स.'
अर्जुन को मिला नेपोटिज्म का फायदा!
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे और सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) के भाई अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को भी सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जाता है. अर्जुन के बारे में अक्सर कहा जाता है कि उन्हें नेपोटिज्म (Nepotism) का फायदा मिला है.