Shahbaz Ahmed 49 balls Century: आईपीएल 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन में सिर्फ कुछ घंटे ही बचे हैं. 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में होने वाले इस इवेंट से ठीक पहले एक भारतीय ऑलराउंडर ने बल्ले से तबाही मचा दी है. उनकी शतकीय पारी को देखकर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पछता रही होगी, क्योंकि उन्होंने ऑक्शन से पहले इस ऑलराउंडर को रिलीज करने का फैसला लिया. यह ऑलराउंडर और कोई नहीं बल्कि, 29 साल के शाहबाज अहमद हैं, जिन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बंगाल और पंजाब की टीमों के बीच हुए मुकाबले में नाबाद शतक जमाया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

49 गेंदों में ठोका नाबाद शतक


सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कई खिलाड़ी बल्ले से तबाही मचा रहे हैं. इस लिस्ट में शाहबाज अहमद का भी नाम जुड़ गया. पंजाब के खिलाफ बंगाल के लिए खेलते हुए इस ऑलराउंडर ने सिर्फ 49 गेंदों में 6 चौके और 7 छक्के जमाते हुए नाबाद 100 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 200 से ऊपर का रहा. उन्होंने गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं. उनकी इस पारी के दम पर ही बंगाल की टीम 4 विकेट से मुकाबला जीतने में कामयाब रही. इतना ही नहीं, उन्होंने गेंदबाजी करते हुए एक विकेट भी चटकाया.


SRH ने किया रिलीज


आगामी ऑक्शन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने इस ऑलराउंडर को रिलीज करना का फैसला लिया. हालांकि, अब ऑक्शन से चंद घंटे पहले शाहबाज अहमद ने बल्ले से गर्जन दिखाते हुए कई फ्रेंचाईजियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया होगा. ऐसे में उम्मीद है उन्हें मोटी रकम भी मिल सकती है. हैदराबाद की रिटेंशन लिस्ट में कप्तान पैट कमिंस (18 करोड़), ट्रेविस हेड (14 करोड़), हेनरिक क्लासेन (23 करोड़), नीतीश रेड्डी (06 करोड़) और अभिषेक शर्मा (14 करोड़) शामिल हैं.


शाहबाज का आईपीएल में अनुभव


शाहबाज के आईपीएल करियर आंकड़े देखें तो उन्हें 55 मुकाबलों का अनुभव है. 55 मैचों में उन्होंने 536 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में भी उनके नाम 21 विकेट दर्ज हैं. वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए खेल चुके हैं. आईपीएल 2024 में SRH के लिए 16 मैच खेलते हुए शाहबाज ने 215 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 129.52 का रहा. वहीं, इस सीजन में उन्होंने 7 विकेट भी हासिल किए.