नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज शाहबाज नदीम (Shahbaz Nadeem) ने एमएस धोनी (MS Dhoni) की एक खास राय का खुलासा किया है. दरअसल ये किस्सा विजय हजारे ट्रॉफी का है जब नदीम ने क्रिस गेल (Chris Gayle) की मार से बचने के लिए एमएस धोनी से इस बारे में सलाह मांगी थी. तब धोनी ने नदीम से कहा था कि अगर उन्हें गेल की पिटाई से बचना है तो कुछ ऐसा करना होगा जिससे की उन्हें गेल को गेंदबाजी ही न करनी पड़े. इस पूरी घटना की सच्चाई यह है कि नदीम ने धोनी से क्रिस गेल को आउट करने के संदर्भ में जब सवाल किया तो धोनी ने उन्हें यह कहकर टाल दिया कि गेल स्पिन के जबरदस्त खिलाड़ी हैं और गेल को रोक पाना आसान नहीं होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- केएल राहुल ने किया खुलासा, इस गेंदबाज को खत्म करना चाहते थे क्रिस गेल


गेल के खिलाफ अपनी रणनीति बताते हुए नदीम ने कहा, 'क्यों मैंने फिर से चाइनामैन गेंदबाजी शुरू कर दी, क्योंकि मैं जब भी आईपीएल में खेला था, मैंने क्रिस गेल के खिलाफ कभी गेंदबाजी नहीं की थी. इसलिए यह बात हमेशा मेरे दिमाग में थी और लोग भी यही कहते थे कि क्रिस गेल बाएं हाथ के स्पिनरों को काफी परेशान करते हैं. तो मैं भला इससे कैसे भाग सकता था. इसलिए मैं अक्सर कहता था कि मैं गेल को चाइनामैन गेंदबाजी करूंगा. इसलिए गेल के बारे में सोचते हुए मैंने 2 साल तक चाइनामैन गेंदबाजी की प्रैक्टिस की.'



नदीम ने आगे बताया, 'एक बार जब महेंद्र सिंह धोनी विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने के लिए आए तो मैंने माही भाई से बात की. मैंने उनसे पूछा कि बाकी सब ठीक है, लेकिन क्रिस गेल को बाएं हाथ के स्पिनर के रूप में गेंदबाजी करते हुए किस तरह बॉलिंग करनी चाहिए. इसका जवाब देते हुए धोनी ने कहा था- सबसे पहले तो तुम्हें गेल को गेंदबाजी ही नहीं करनी चाहिए. लेकिन अगर तुम्हें गेल को बॉलिंग करने की जरूरत पड़े तो उन्हें उनकी चाप (arc) पर गेंद करने की कोशिश मत करना, या तो उनकी सीमा के बाहर गेंदबाजी करो या उनके पैड के करीब, ताकि वो सिंगल ही ले सकें. इसके बाद मैंने उनसे पूछा कि अगर मैं चाइनामैन गेंदबाजी करूं तो? इस पर धोनी ने कहा कि आप उन्हें चाइनामैन गेंदबाजी कर सकते हैं, तो यह बहुत अच्छा है. लेकिन फिर भी, गेंद पर एक निश्चित मात्रा में गति होनी चाहिए.'



इसके बाद नदीम ने पहली बार गेल का सामना करने के बारे में बात की और कहा, 'मुझे याद है कि मैंने पहली गेंद फेंकी और उन्होंने (गेल) ने एक तरह का स्लॉग स्वीप खेला. गेंद उनके बल्ले के नीचे के हिस्से पर लगी. उन्होंने डीप मिडविकेट की तरफ बॉल को हिट किया और वह सिंगल के लिए दौड़े. इसके बाद अगली गेंद पर विराट कोहली (Virat Kohli) ने सिंगल लिया और क्रिस गेल एक बार फिर से स्ट्राइक पर आ गए. मैंने खुद से कहा कि मैं चूक गया, हालांकि ये सिर्फ एक सिंगल रन था. लेकिन ओवर की तीसरी गेंद पर मेरा आत्मविश्वास वापस लौटा. मैंने उन्हें चाइनामैन गेंदबाजी की और वह मिडविकेट पर लपके गए. जहीर (Zaheer Khan) भाई ने उनका विकेट लपका.'