Shaheen Afridi: T20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तानी पेसर का धमाका, इंटरनेशनल क्रिकेट में हासिल किया ये बड़ा मुकाम
T20 वर्ल्ड कप से तुरंत पहले पाकिस्तान की तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. वह वसीम अकरम और इमरान खान जैसे दिग्गज पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाजों के क्लब में शामिल हो गए हैं.
Shaheen Afridi 300 Wickets: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. वह पाकिस्तान के लिए 300 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज बन गए हैं. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने रविवार (12 मई) को तीन मैचों की सीरीज के दूसरे टी20I में आयरलैंड के खिलाफ अपना 300वां विकेट लिया. अफरीदी 300वें विकेट से सिर्फ एक विकेट पीछे थे और मैच के चौथे ओवर में पॉल स्टर्लिंग का विकेट लेकर वह इस उपलब्धि तक पहुंच गए.
दिग्गजों के क्लब से जुड़े
अफरीदी इंटरनेशनल क्रिकेट में 300 से अधिक विकेट लेने वाले पाकिस्तानी गेंदबाजों के स्पेशल क्लब में शामिल हो गए हैं. वह वसीम अकरम और इमरान खान जैसे खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिनके नाम पाकिस्तान के लिए खेलते हुए सबसे ज्यादा विकेटों का रिकॉर्ड है. अकरम सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज हैं. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने अपना करियर 916 विकेटों के साथ समाप्त किया.
पाकिस्तान की टॉप विकेट टेकर लिस्ट
अकरम के बाद वकार यूनिस हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 789 बल्लेबाजों को आउट किया है. इमरान खान ने 544 विकेट के साथ अपना करियर समाप्त किया और तीसरे स्थान पर हैं. पाकिस्तान के 1992 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान इमरान के नाम 7516 रन भी दर्ज हैं. शाहिद अफरीदी (541), सकलैन मुश्ताक (496), सईद अजमल (447), शोएब अख्तर (444), उमर गुल (427), अब्दुल रज्जाक (389), अब्दुल कादिर (368) और मुश्ताक अहमद (346) सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली लिस्ट में अगले नाम हैं.
2018 में हुआ अफरीदी का डेब्यू
अफरीदी ने अप्रैल 2018 में पाकिस्तान के लिए डेब्यू किया. वह 2018 की शुरुआत में खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम का हिस्सा थे. इस टूर्नामेंट के बाद ही उन्हें नेशनल टीम में जगह भी मिली. अफरीदी ने अपना टी-20 डेब्यू वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था. अफरीदी ने दिसंबर 2018 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था. वह अपने डेब्यू के बाद से पाकिस्तान के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक रहे हैं और अब इंटरनेशनल क्रिकेट में 300 विकेट भी पूरे कर चुके हैं.