Shaheen Shah Afridi: पाकिस्तान के टॉप तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी घुटने की चोट का लंदन में इलाज कराएंगे और अक्टूबर में शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप से पहले उनके फिट होने की उम्मीद है. शाहीन शाह अफरीदी इलाज और रिहैब के लिए लंदन के लिए रवाना हो गए हैं. उन्हें यह चोट जुलाई में गॉल में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान लगी थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लंदन में होगा PAK तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी का इलाज


शाहीन शाह अफरीदी इस चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट और नीदरलैंड में वनडे सीरीज के बाद मौजूदा एशिया कप से बाहर हो गए है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के CEO डॉ नजीबुल्लाह सूमरो ने कहा कि शाहीन शाह अफरीदी को घुटने की चोट को विशेष देखभाल की आवश्यकता है और लंदन में दुनिया की कुछ बेहतरीन खेल चिकित्सा और रिहैबिलिटेशन सुविधाएं हैं.


टी20 वर्ल्ड कप से पहले फिट होने की उम्मीद 


शाहीन शाह अफरीदी ने कहा, ‘खिलाड़ी के सर्वोत्तम हित में, हमने उसे वहां भेजने का फैसला किया है. हमारा चिकित्सा विभाग लंदन में उसकी उबरने की प्रगति पर नजर रखेगा. हमें विश्वास है कि शाहीन आईसीसी पुरुष टी 20 वर्ल्ड कप से पहले पूरी तरह से फिट हो जाएगा.’