Shahid Afridi On Shaheen Afridi: पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) चोटिल होने की वजह से एशिया कप से बाहर हो गए हैं. शाहीन अफरीदी बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे थे, लेकिन अब शाहीन अफरीदी के ससुर शाहिद अफरीदी ने दामाद के एशिया कप से बाहर होने पर बड़ी बात कही है. शाहीन अफरीदी के बाहर होने पर पाकिस्तान टीम को बड़ा झटका लगा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शाहिद अफरीदी ने कही ये बात 


सोशल मीडिया पर एक फैंस ने शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) से रिटायरमेंट वापस लेने की अपील की. फैंस ने कहा, 'लाला शाहीन तो चोटिल है, अब ही रिटायरमेंट वापस ले लें.' इस पर दिग्गज शाहिद अफरीदी ने जवाब देते हुए कहा, 'मैंने उसको पहले भी मना किया था कि आप तेज गेंदबाज हो, डाइव मत लगाया करो, इंजरी हो सकती है, लेकिन बाद में सोचा कि वह भी तो अफरीदी ही है.' शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) की बेटी अक्सा की शादी शाहीन अफरीदी से होने वाली है. 



बुमराह-शाहीन दोनों बाहर 


शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) को चोट लग गई इस वजह से वह नीदरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज से बाहर हो गए हैं. अब वह सीधे टी20 वर्ल्ड कप में ही वापसी करेंगे. वहीं, भारत के सुपरस्टार गेंदबाज, यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भी चोटिल होने के कारण एशिया कप में नहीं खेल पाएंगे. शाहीन अफरीदी बहुत ही कातिलाना गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. वह पाकिस्तान के लिए सबसे बड़े मैच विनर गेंदबाज हैं. पारी की शुरुआत में ही विकेट चटकाना उनकी खासियत है. 


एशिया कप में होगा मुकाबला 


भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में 28 अगस्त को मुकाबला होना है. रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम खिताब जीतने की प्रबल दावेदार नजर आ रही है. भारत ने सबसे ज्यादा 7 बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है. वहीं, पाकिस्तान टीम ने सिर्फ 2 बार एशिया कप अपने नाम किया है. भारत के पास कई मैच विनर्स प्लेयर्स हैं, जो उन्हें खिताब जिता सकते हैं. 



ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर