VIDEO: तिरंगे के साथ दिखे पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी, बताया यह कारण
शाहिद अफरीदी ने इस बात पर जोर दिया कि राजनयिक समस्याओं का हमारी दोस्ती पर कोई असर नहीं पड़ता. दोनों ही देशों के खिलाड़ी इस दोस्ती का आनंद लेते हैं.
नई दिल्ली: पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी ने हाल ही में अपने एक खूबसूरत अंदाज से हिंदुस्तानियों का दिल जीत लिया. स्विटजरलैंड के बर्फीले मैदान पर आइस क्रिकेट टूर्नामेंट खेला गया. मैच के बाद एक भारतीय फैन ने शाहिद अफरीदी के साथ तस्वीर खिंचवाने के लिए कहा. शाहिद इसके लिए तुरंत तैयार हो गए. यहां अफरीदी ने भारतीय तिरंगे के प्रति अपना सम्मान दिखाया. सीरीज जीतने के बाद शाहिद अफरीदी फैंस के साथ फोटो खिंचवा रहे थे. इस दौरान भारतीय टीम को सपोर्ट करने आई एक महिला फैन ने भी उनके साथ फोटो खिंचवाई. इस दौरान अफरीदी का ध्यान महिला के हाथों में पकड़े भारतीय झंडे पर गया, जिसे मोड़कर रखा गया था.
शाहिद अफरीदी ने तुरंत महिला फैन से झंडा फैलाने के लिए कहा और इस तरह अफरीदी ने तिरंगे के साथ तस्वीर खिंचवाई. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान का तिरंगे के साथ यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ और इसकी जमकर तारीफ भी हुई.
VIDEO : पाकिस्तानी गेंदबाजों की धुनाई कर वीरू बोले- हाथों ने हथियार छोड़े हैं, चलाना नहीं भूले
शाहिद अफरीदी ने ऐसा करने का मकसद बताता हुआ कहा कि इसका मकसद झंडे का सम्मान करना था. पाकिस्तानी वेबसाइट डॉन में (Dawn) की खबर के मुताबिक, कराची में सोमवार को रिपोर्टर को इंटरव्यू देते हुए अफरीदी ने कहा, ''हमें दूसरे देशों के झंडों का भी सम्मान करना चाहिए. यह तभी हो सकता है जब हम उनके झंडे के साथ फोटो भी खिंचवाएं.''
VIDEO : वनडे करियर में 9 छक्के लगाने वाले कैफ ने एक ओवर में जड़े 3 छक्के
आरपी सिंह ने भी शाहिद अफरीदी के इस कदम की सराहना की थी. उन्होंने अपने ऑफिशियल टि्वटर पर इस वीडियो को शेयर करते हुए शाहिद अफरीदी की तारीफ की.
अफरीदी ने भारत पाकिस्तान क्रिकेट के भविष्य पर भी बात की. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहिद अफरीदी ने इस बात पर जोर दिया कि राजनयिक समस्याओं का हमारी दोस्ती पर कोई असर नहीं पड़ता. दोनों ही देशों के खिलाड़ी इस दोस्ती का आनंद लेते हैं.
उन्होंने कहा, ''दोनों ही देशों के खिलाड़ी एक दूसरे के साथ खेलना चाहते हैं ताकि दोनों देशों के रिश्ते मजबूत हो सकें.'' उन्होंने कहा, ''हम शांति के दूत हैं और पूरी दुनिया में शांति और प्यार का संदेश देना चाहते हैं. हम अच्छे दोस्त हैं और बर्फ पर क्रिकेट खेलते समय हमने अच्छा समय साथ बिताया.''
आइस क्रिकेट चैलेंज में बहुत से पूर्व भारतीय क्रिकेटर भी शामिल थे. इनमें वीरेंद्र सहवाग, मोहम्मद कैफ और अजित आगरकर प्रमुख थे. हाल ही में शाहिद अफरीदी ने भारतीय कप्तान विराट कोहली से अपने अच्छे रिश्तों को लेकर भी अपने विचार शेयर किए.
आइस क्रिकेट टूर्नामेंट से इतर अफरीदी ने कहा, ''भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली से उनके बहुत अच्छे रिश्ते हैं जिन्हें राजनीतिक परिस्थितियों में परिभाषित नहीं किया जा सकता.'' उन्होंने कहा, ''विराट एक शानदार व्यक्ति हैं और अपने देश में क्रिकेट के राजदूत है. ठीक वैसे ही मैं अपने देश का राजदूत हूं. विराट ने कितनी ही बार मेरी फाउंडेशन की जर्सी पहनी है.''
शाहिद अफरीदी ने हाल ही में पाकिस्तानी टीम की न्यूजीलैंड में वनडे सीरीज में 0-5 से पराजय पर कहा कि पाकिस्तानी टीम अभ्यास न होने के कारण हारी. न्यूजीलैंड जाने से पहली टीम ने केवल एक दिन का प्रशिक्षण शिविर अटैंड किया था. जब आप जानते हैं कि आप एक कड़े प्रतिद्वंद्वी का सामना करने जा रहे हैं तो आपको अधिक अभ्यास की जरूरत होती है.