IND vs PAK: भारत के खिलाफ छक्के जड़ने वाले पाकिस्तानी प्लेयर का गांव बाढ़ से तबाह, चारों ओर मचा हाहाकार
India vs Pakistan: भारत के खिलाफ भले ही पाकिस्तानी टीम को हार झेलनी पड़ी हो, लेकिन पाकिस्तान के एक स्टार खिलाड़ी ने अच्छा प्रदर्शन किया था. इस खिलाड़ी का गांव बाढ़ की चपेट में आ गया है.
India vs Pakistan: पाकिस्तानी टीम इस समय एशिया कप में मैच खेल रही है. जहां पाकिस्तानी टीम को 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी. लेकिन पाकिस्तान की तरफ शाहनवाज दहानी (Shahnawaz Dahani) ने कमाल का खेल दिखाया. लेकिन पाकिस्तानी में इस भयंकर बाढ़ आई हुई है. पाकिस्तान के अलग-अलग इलाकों में तबाही का आलम है. इससे आम-जनजीवन अस्त-व्यस्थ है. पाकिस्तान के क्रिकेटर शाहनवाज दहानी का गांव भी बाढ़ की चपेट में डूबा हुआ है.
बाढ़ में डूबा शाहनवाज का गांव
भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने वाले शाहनवाज दहानी (Shahnawaz Dahani) का गांव बाढ़ की वजह से तबाह हो चुका है. उनके गांव में बिजली नहीं आ रही है और खाने-पीने की चीजों की किल्लत हो रही है. इससे गांव वालों की कई तरह की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. शाहनवाज दहानी का गांव पाकिस्तान के सिंध प्रांत के लरकाना क्षेत्र में आता है, जिसका नाम खवर खान दहानी है. उनके गांव का संपर्क बाहरी दुनिया से टूट चुका है.
लगाई थी मदद की गुहार
शाहवाज दहानी (Shahnawaz Dahani) ने अपने गांव की बेहतरी के लिए ट्विटर अकाउंट से भावुक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने मदद की गुहार लगाई थी. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा था, 'उत्तरी सिंध, बलूचिस्तान और दक्षिणी पंजाब के लोगों की स्थिति बहुत खराब है. मूसलाधार बारिश और बाढ़ ने लोगों को बेघर कर दिया है. मैं सरकार और गैर सरकारी संगठनों से अनुरोध करता हूं कि वे आगे बढ़ें और उनकी मदद करें और मैं उन क्षेत्रों के लोगों से एक साथ रहने और एक दूसरे की मदद करने की अपील करता हूं.'
भारत के खिलाफ किया था कमाल
पाकिस्तान ने एशिया कप के मैच में भारत को जीतने के लिए 148 रनों का टारगेट दिया था. इसमें शाहनवाज दहानी ने आखिरी ओवर्स में ताबड़तोड़ बैटिंग की थी. उन्होंने 6 गेंदों की मदद से 16 रन बनाए थे, जिसमें दो लंबे छ्क्के शामिल थे. लेकिन गेंदबाजी में वह कमाल नहीं कर पाए और अपने चार ओवर के कोटे में उन्होंने 29 रन दिए.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर