Rahmanullah Gurbaz, BAN vs AFG 2nd ODI : आईपीएल में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के मालिकाना हक वाली टीम कोलकाता नाइटराइजर्स (KKR) के एक खिलाड़ी ने अपने बल्ले से जैसे कोहराम मचा दिया. इस सलामी बल्लेबाज ने वनडे मैच में 116 के स्ट्राइक रेट से 145 रनों की कमाल की पारी खेली.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अफगानिस्तान की 142 रनों से जीत


अफगानिस्तान ने वनडे सीरीज के दूसरे मैच में बांग्लादेश को 142 रनों के बड़े अंतर से मात दी. शनिवार को चटगांव में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान के ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) ने अपने बल्ले से तूफान ला दिया है. उन्होंने पारी का आगाज करते हुए 145 रनों क बेशकीमती पारी खेली. दूसरे ओपनर इब्राहिम जादरान ने भी 119 गेंदों पर 100 रन जोड़े. दोनों ने 256 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की. अफगानिस्तान ने 9 विकेट खोकर 331 रन बनाए जिसके बाद लिटन दास की कप्तानी वाली बांग्लादेश टीम 189 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. 


पारी में जड़े 8 छक्के


आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेलने वाले गुरबाज ने 125 गेंदों का सामना किया और 145 रन बनाए. उन्होंने इस दौरान 13 चौके और 8 छक्के जड़े. गुरबाज ने इब्राहिम जादरान (100) के साथ 256 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की. जादरान ने 119 गेंदों पर 9 चौके और एक छक्का लगाया.


वनडे वर्ल्ड कप में धमाल मचाने की तैयारी


रहमानुल्लाह गुरबाज भारत की मेजबानी में होने वाले आगामी वनडे वर्ल्ड कप में धमाल मचाने को तैयार हैं. उन्होंने अपने करियर का चौथा वनडे शतक लगाया. इतना ही नहीं, ये उनके इंटरनेशनल करियर की सर्वोच्च पारी भी है. इससे पहले वनडे में उनका टॉप स्कोर 127 रन था, लेकिन उन्होंने इसे पीछे छोड़ दिया. गुरबाज ने इसके अलावा 2 अर्धशतक भी जड़े हैं.