World Cup: वर्ल्ड कप छोड़ टूर्नामेंट के बीच में घर लौटा ये स्टार प्लेयर, कारण जान फैंस नहीं कर पाएंगे यकीन!
ODI World Cup: भारत की मेजबानी में फिलहाल आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप खेला जा रहा है. फिलहाल लीग राउंड जारी है, जिसमें से 4 टीम सीधे सेमीफाइनल का टिकट हासिल करेंगी. इस वैश्विक क्रिकेट टूर्नामेंट के बीच एक स्टार प्लेयर ने घर लौटने का फैसला किया है.
ODI World Cup, Shakib Al Hasan : भारत की मेजबानी में फिलहाल आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (ODI World cup 2023) खेला जा रहा है. फिलहाल लीग राउंड जारी है. इस राउंड से 4 टीमें सीधे सेमीफाइनल का टिकट हासिल करेंगी. भारत ने अभी तक अपने सभी पांचों मैच जीते हैं. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई. इस टूर्नामेंट के बीच एक स्टार प्लेयर ने घर लौटने का फैसला किया है.
टूर्नामेंट के बीच में लौटे घर
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के बीच बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने स्वदेश लौटने का फैसला लिया है. शाकिब का बीच टूर्नामेंट में ढाका लौटने का फैसला हर किसी को हैरान कर रहा है. दरअसल, इसकी वजह भी कुछ ऐसी ही है. वर्ल्ड कप में बांग्लादेशी टीम ने 5 में से केवल एक मैच जीता है. टीम को ये जीत भी अफगानिस्तान के खिलाफ मिली है.
ये है वजह
फॉर्म में वापसी की कोशिशों के लिए शाकिब ने ढाका लौटने का फैसला किया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, शाकिब फॉर्म में वापसी के लिए अपने मेंटॉर नजमुल अबेदीन फहीम (Nazmul Abedeen Faheem) की देखरेख में ट्रेनिंग करेंगे. बांग्लादेश का अगला मैच 28 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ होना है. इस मुकाबले के लिए बांग्लादेश के खिलाड़ी कोलकाता रवाना हो चुके हैं.
मेंटॉर ने की पुष्टि
शाकिब के मेंटॉर फहीम ने इस बात की पुष्टि भी कर दी है. क्रिकइन्फो ने फहीम के हवाले से बताया कि शाकिब ढाका पहुंच गए हैं. फिलहाल बांग्लादेश का ये अनुभवी खिलाड़ी फहीम के निर्देशन में ट्रेनिंग करेगा. उन्होंने कहा कि शाकिब इसके बाद भारत लौट जाएंगे. शाकिब ने मौजूदा वर्ल्ड कप में अभी तक 4 मैचों में 14 के औसत से केवल 56 रन ही बनाए हैं. गेंदबाजी में भी शाकिब ने 6 विकेट लिए हैं. भारत के खिलाफ मैच में शाकिब चोट के कारण नहीं खेल पाए थे.