Mohammed Shami: भाई के रणजी ट्रॉफी डेब्यू पर शमी का पोस्ट, स्टार बॉलर ने लिख डाली दिल की सारी बात
Ranji Trophy 2023-24: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के भाई मोहम्मद कैफ ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू कर लिया है. उन्होंने रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में बंगाल के लिए डेब्यू किया है. इस खास मौके पर शमी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्हें बधाई दी है.
Mohammed Kaif Debut, Ranji Trophy 2023-24: भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने भाई मोहम्मद कैफ के लिए एक स्पेशल नोट लिखकर उन्हें बधाई दी है. कैफ ने रणजी ट्रॉफी 2023-24 टूर्नामेंट में बंगाल के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया. शुक्रवार(5 जनवरी) को विशाखापत्तनम के वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में आंध्रा के खिलाफ मुकाबले के लिए कैफ को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया. शमी ने अपने भाई को बधाई देते हुए उनके अच्छे भविष्य की कामना भी की है.
शमी ने शेयर किया पोस्ट
शमी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर भाई के साथ एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'आखिरकार लंबे संघर्ष के बाद आपको बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी कैप मिल गई. चीयर्स!! महान उपलब्धि !! बधाई हो, मैं आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं! अपना 100% दें और कड़ी मेहनत जारी रखें और अच्छा प्रदर्शन करें.' बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 में शमी ने घातक गेंदबाजी की थी. वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रहे थे.
पहले ही दिन मिला मौका
बंगाल की टीम रणजी ट्रॉफी 2023-24 का पहला मैच आंध्रा के खिलाफ खेल रही है. इस मैच के पहले ही दिन मोहमद कैफ की बल्लेबाजी आ गई. दिन का खेल खत्म होने तक बंगाल का स्कोर 4 विकेट खोकर 289 रन रहा. कैफ 3 गेंदों में बिना खाता खोले नाबाद लौटे हैं. बता दें कि कैफ दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं और वह इसी हाथ से मीडियम तेज गेंदबाजी करने में भी सक्षम हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
बंगाल:अभिषेक पोरेल (डब्ल्यू), अनुस्तुप मजूमदार, मोहम्मद कैफ, मनोज तिवारी (कप्तान), प्रदीप्ता प्रमाणिक, सुदीप कुमार घरामी, सौरव पॉल, श्रेयांश घोष, आकाश दीप, करण लाल, इशान पोरेल.
आंध्रा: ललित मोहन, अश्विन हेब्बार, हनुमा विहारी (कप्तान), प्रशांत कुमार, रिकी भुई (विकेटकीपर), सीआर ज्ञानेश्वर, नितीश रेड्डी, पृथ्वी राज यारा, शोएब एमडी खान, शेख रशीद, केवी शशिकांत.