नई दिल्ली : हाल ही के दिनों में उत्तर प्रदेश के एक स्कूल का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक टीचर एक बच्चे के गाल पर थप्पड़ बरसा रही थी. बच्चे की इस बेरहमी से पिटाई को देखकर  टीम इंडिया के 'गब्बर' शिखर धवन काफी नाराज हुए है. दरअसल, लखनऊ में एक महिला टीचर ने अटेंडेंस के दौरान एक बच्चे को सिर्फ इसलिए पीट दिया, क्योंकि उसने ‘येस मैम’ नहीं बोला था. तीसरी क्लास में पढ़ने वाले इस बच्चे के 'यस मैम' नहीं बोलने पर इस बेरहम टीचर ने बिना रुके मासूम के गालों पर 40 थप्पड़ बरसा दिए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैमरे में कैद हुई टीचर की बेरहमी, एक-दो नहीं जड़ दिए 40 थप्पड़, देखें VIDEO


ये पूरी घटना स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इस वीडियो को देखकर शिखर धवन ने अपनी नाराजगी जाहिर की है. 


VIDEO : क्यों इस रोती बच्ची के मां-बाप पर फूटा विराट-शिखर का गुस्सा?


शिखर धवन ने बच्चे पर 40 थप्पड़ मारने वाली इस टीचर पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. धवन ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि- अच्छा होता, अगर इस टीचर को  भी इसी तरह पीटकर स्कूल से निकाला जाता. 



मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीजीआई इलाके में रहने वाले प्रवेंद्र गुप्ता का बेटा रितेश गुप्ता(8) क्षेत्र के जॉन विनी स्कूल में कक्षा तीन में पढ़ता है. पिता के अनुसार, उनका बेटा उस दिन स्कूल से घर लौटा तो गुमसुम बैठा था. उसके गाल सूजे हुए देख मां ने पूछा लेकिन वह कुछ बोल नहीं रहा था. काफी देर तक पूछने के बाद बच्चे ने मां को टीचर की बात बताई. इसके बाद माता-पिता ने अगले दिन स्कूल में जाकर प्रिंसिपल से मिले, उन्होंने प्रिंसिपल को पूरी बात बताई और क्लास के सीसीटीवी फुटेज देखने का आग्रह किया. 



इस पर प्रिंसिपल ने सीसीटीवी फुटेज चेक करवाई तो क्लास में अटेंडेंस लेने आई टीचर बच्चे की बेरहमी से पिटाई करती हुई नजर आई थीं. सीसीटीवी फुटेज में वह दो मिनट तक थप्पड़ जड़ती नजर आ रही हैं, इस दौरान उन्होंने मासूम को 40 थप्पड़ जड़े. जिस पर कार्रवाइ करते हुए स्कूल प्रशासन ने आरोपी टीचर को स्कूल से निकाल दिया है.


बता दें कि ये पहला मामला नहीं, जब किसी बच्चे के साथ हुई इस तरह की हरकत पर शिखर धवन ने अपना गुस्सा जाहिर किया है. इससे पहले भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शिखर धवन ने एक रोती हुई बच्ची का वीडियो पोस्ट किया था. ये वीडियो भी कुछ वक्त पहले सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. 


इस वीडियो में एक बच्ची को पढ़ाया जा रहा था. इस बच्ची की उम्र 3 साल है. इसे 1 से 5 तक की गिनती याद करवाई जा रही थी. इस दौरान बच्ची रो-रोकर सुना रही थी. बीच में बच्ची एक जगह गिनती भूल जाती है तो उसे थप्पड़ लगाया जाता है. बच्ची रो-रोकर, हाथ जोड़कर प्यार से पढ़ाने की गुजारिश भी कर रही है. 



शिखर धवन ने भी इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया था और इस पर एक बड़ा पोस्ट लिखा था- ये मेरे पास आया अब तक का सबसे विचलित कर देने वाला वीडियो है. माता-पिता के रूप में अपने बच्चों को पालने की जिम्मेदारी हम पर है. माता-पिता इसीलिए हैं कि वे अपने बच्चों को मजबूत बना सकें. ये मुझे बहुत परेशान कर रहा है कि ये महिला इस बच्ची को मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक रूप से इसलिए प्रताड़ित कर रही है क्योंकि वे पांच तक ही गिन पा रही है. 


शिखर ने आगे लिखा है- मैं प्रार्थना करता हूं कि ये प्यारी सी बच्ची एक दिन एक मजबूत महिला के रूप में बड़ी हो. सोचिए तब क्या होगा, जब ये लड़की एक मजबूत महिला के रूप में बड़ी होगी और ये महिला बूढ़ी होगी. तब क्या वह थप्पड़ और दमन एक्पेक्ट करेगी???  इस मासूम बच्ची के साथ जो हो रहा है उसके लिए ये महिला जिम्मेदार है. ये दुनिया की सबसे कमजोर और कायर महिला है जो एक बच्ची पर अपना जोर दिखा रही है. सीखने की प्रक्रिया मजेदार होनी चाहिए, ना कि डरावनी और नफरत भरी. शिक्षा जरूरी है, लेकिन बच्चे की आत्मा कचोट लेने की कीमत पर नहीं.