नई दिल्ली: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप  2021 (ICC T20 World Cup 2021) के लिए जल्द टीम इंडिया (Team India) का ऐलान किया जा सकता है, लेकिन इस ग्लोबल टूर्नामेंट में भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के खेलने की उम्मीद बेहद कम है.


राहुल बने सबसे बड़े दावेदार


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसकी पूरी उम्मीद जताई जा रही है कि केएल राहुल (KL Rahul) ही टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के ओपनिंग पार्टनर होंगे. क्योंकि शिखर धवन (Shikhar Dhawan) प्रदर्शन हाल की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में कुछ खास नहीं था.
 




खत्म होगा धवन का T20I करियर?


शिखर धवन (Shikhar Dhawan) श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ टी-20 सीरीज में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे, ऐसे में यूएई (UAE) और ओमान (Oman) में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. अगर वो इस ग्लोबल टूर्नामेंट के लिए नहीं चुने गए तो उनका टी-20 इंटरनेशनल करियर खत्म ही माना जाएगा.



धवन का अनचाहा रिकॉर्ड


श्रीलंका टूर (Sri Lanka Tour) के दौरान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) टीम इंडिया (Team India) के पहले ऐसे कप्तान बन गए जो टी-20 इंटरनेशनल में गोल्डन डक (Golden Duck) के शिकार हुए हुए हैं. इन 3 टी-20 मुकाबलों में उन्होंने खराब स्ट्राइक रेट से रन बनाए.


श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में शिखर धवन का स्कोर


पहला T20I - 36 गेंदों में 46 रन
दूसरा T20I - 42 गेंदों पर 40 रन
तीसरा T20I - 1 गेंद पर 0 रन



केएल राहुल और शिखर धवन में कौन बेहतर?


केएल राहुल (KL Rahul) ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर के 49 मैचों में 1557 रन बनाए हैं. इस दौरान 2 शतक और 14 अर्धशतक के साथ उनका स्ट्राइक रेट 142.19 और औसत 39.92 रहा. वहीं शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने 67  टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 11 फिफ्टी की मदद से 1759 रन बनाए. धवन का स्ट्राइक रेट 126.45 है जो राहुल से कम है.


IPL में दोनों बल्लेबाजों ने दिखाया दम 


आईपीएल 2021 (IPL 2021) के पहले फेज में केएल राहुल (KL Rahul) ने महज 7 मैचों में 4 फिफ्टी की मदद 331 रन बनाए इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 136.21 था. वहीं शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने इस दौरान 8 आईपीएल मैचों 380 रन बनाए, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट 134.27 रहा जो केएल राहुल से कम है.


केएल राहुल बनेंगे शिखर धवन के लिए खतरा?


केएल राहुल (KL Rahul)अगर वो आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे फेज में भी अगर इसी तरह की बल्लेबाजी करते हैं तो वो शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के लिए बड़ा खतरा बन जाएंगे और टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में 'गब्बर' के खेलने की उम्मीद खत्म हो जाएगी.