Shoaib Akhtar Reaction: वर्ल्ड कप 2023 के 31 मैच हो चुके हैं. भारतीय टीम 12 अंकों के साथ टॉप पर बनी हुई है जबकि सबसे नीचे डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड ,हैं जिसने 6 मैचों में सिर्फ 1 ही जीत दर्ज की है. इंग्लैंड टूर्नामेंट से बाहर भी हो गया है. ऐसा ही कुछ हाल पाकिस्तान का भी है. पाकिस्तान ने 6 में से सिर्फ 2 ही मैच जीते हैं. अगर टीम को सेमीफाइनल में जाना है तो बचे सारे मैच जीतने होंगे. इसके अलावा बाकी टीमों के प्रदर्शन पर भी निर्भर रहना पड़ेगा. इस बीच पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेट शोएब अख्तर ने बड़ा बयान दे दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'वर्ल्ड कप का कोई मतलब नहीं'


जी न्यूज से बात करते हुए पूर्व पाकिस्तान तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि वर्ल्ड कप का कोई मतलब नहीं बनता. खत्म करो. दरअसल, इंग्लैंड की जीत के बाद जब उनसे पूछा गया कि बाकी के सारे मैच कराने हैं या ऐसे ही भारत को वर्ल्ड कप दे दें. अख्तर ने जवाब में कहा, 'बिल्कुल भी नहीं. कोई मतलब नहीं है वर्ल्ड कप कराने का, जिस तरह का परफॉरमेंस भारत ने किया है. इसके बाद वर्ल्ड कप का कोई मतलब नहीं. उन्होंने आगे कहा, 'ये क्या किया भारत ने. गजब का प्रदर्शन.'



गेंदबाजों की तारीफ


अख्तर ने भारतीय गेंदबाजों की खूब तारीफ की उन्होंने कहा, 'शमी, बुमराह ने दिखा दिया कि वह दुनिया के सबसे ताकतवर गेंदबाज हैं. बल्लेबाजी तो अच्छी थी ही, लेकिन गेंदबाजों ने भी अपने जलवा दिखा दिया.' कुलदीप यादव पर अख्तर ने कहा, 'पता नहीं क्या बला है ये. पिच गीला हो सूखा हो जैसा हो, उसे डंडे उड़ाने से मतलब है. भारत जिस कॉम्बिनेशन के साथ खेल रहा है वर्ल्ड कप जीत सकता है.'


'साजिश की है'


इंग्लैंड को 100 रनों से हारने पर अख्तर ने कहा, 'जिस तरह से भारत ने हराया है ये तो हद ही हो गई. ये तो ज्यादती है.' इसके बाद हंसते हुए अख्तर ने कहा, 'यह आपकी साजिश है. मैं इसका खुलासा करना चाहता हूं कि आप लोगों ने अच्छी विकेट बनाई और आपने साजिश की कि इंग्लैंड अगले वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफायर खेले.'