Graham Thorpe Death: इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर ग्राहम थोर्प की मौत पर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. 5 अगस्त को उनका निधन हो गया था. उसके 7 दिन बाद उनकी पत्नी ने बताया था कि थोर्प की जान बीमारी से नहीं गई थी. उन्होंने अपनी जान दी थी. अब इस मामले में नया खुलासा है. उनकी मौत की जांच शुरू हो गई है और यह पता चला है कि उन्होंने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेलवे ट्रैक पर मिली थी लाश


थोर्प की मृत्यु 55 वर्ष की आयु में हुई थी और बाद में उनकी पत्नी ने खुलासा किया कि इंग्लैंड के इस पूर्व बल्लेबाज ने आत्महत्या की. वह कुछ समय से अवसाद से पीड़ित थे. ब्रिटिश मीडिया ने जांच करने वाली टीम के हवाले से कहा, ''4 अगस्त को सुबह 8.26 बजे एशर रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों को ट्रैक पर एक दुर्घटना की सूचना मिली. पैरामेडिक्स भी मौके पर पहुंचे थे. हालांकि, घटनास्थल पर एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया. घटना को संदिग्ध नहीं माना जा रहा है.''


ये भी पढ़ें: दिन में सपने देख रहे रिकी पोंटिंग, भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज पर कर दी भविष्यवाणी, भारतीय फैंस का खौल जाएगा खून


वाइफ ने किया था बड़ा खुलासा


इंग्लैंड के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक थोर्प ने 1993 से 2002 के बीच 100 टेस्ट और 82 वनडे मैच खेले. इसमें उन्होंने 16 शतक और 60 अर्धशतकों सहित कुल 9124 रन बनाए. टाइम्स से बात करते हुए उनकी वाइफ अमांडा ने खुलासा किया था कि थोर्प कुछ समय से अस्वस्थ थे. अमांडा ने बताया था कि ग्राहम लंबे समय से मानसिक और शारीरिक दोनों तरह की चुनौतियों से जूझ रहे थे और आखिरकार उन्होंने अपनी जान ले ली.


ये भी पढ़ें: ​ग्वालियर में 14 साल बाद खेलेगी भारतीय टीम, नए स्टेडियम में होगा मुकाबला, BCCI ने जारी किया अपडेटेड शेड्यूल


2022 में की थी आत्महत्या की कोशिश


बता दें कि थोर्प ने मई 2022 में भी आत्महत्या करने की कोशिश की थी. 'द टाइम्स' ने थोर्प की पत्नी के हवाले से कहा, ''अपनी पत्नी और दो बेटियों के होने के बावजूद, जिनसे वह प्यार करते थे और जो उनसे प्यार करती थीं, वह ठीक नहीं हुए. हाल के दिनों में वह बहुत बीमार थे और उन्हें वाकई लगता था कि उनके बिना हम बेहतर रहेंगे. हम इस बात से दुखी हैं कि उन्होंने इस पर अमल किया और अपनी जान ले ली.''


ये भी पढ़ें: नौकरी बनी मजबूरी...इस खिलाड़ी को क्रिकेट से लेना पड़ा संन्यास, डेब्यू मैच में मचाया था गदर


Disclaimer: जीवन अनमोल है. जी भरकर जिएं. इसका पूरी तरह सम्‍मान करें. हर पल का आनंद लें. अगर किसी बात-विषय-घटना के कारण व्‍यथित हों तो जीवन से हार मानने की कोई जरूरत नहीं. अच्‍छे और बुरे दौर आते-जाते रहते हैं. लेकिन कभी जब किसी कारण गहन हताशा, निराशा, डिप्रेशन महसूस करें तो सरकार द्वारा प्रदत्‍त हेल्‍पलाइन नंबर 9152987821 पर संपर्क करें.