नई दिल्ली: टीम इंडिया 25 नवंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज कानपुर के मैदान पर खेलेगी. पहले टेस्ट से नियमित कप्तान विराट कोहली को रेस्ट दिया गया है और रोहित शर्मा को पूरी टेस्ट सीरीज से आराम दिया गया है. रोहित-विराट ने भारतीय टीम को की मैच जिताए हैं. उनकी गैरमौजूदगी में भारतीय टीम में दो ऐसे धाकड़ बल्लेबाज शामिल हैं, जो अपनी लय में होने पर कभी भी मैच पलट सकते हैं.  


ये खिलाड़ी दिखा सकता है कोहली जैसा खेल 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विराट कोहली को पहले टेस्ट मैच में रेस्ट दिया गया है. उनकी जगह एक धाकड़ बल्लेबाज ले सकता है. ये बल्लेबाज और कोई नहीं बल्कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) हैं. अय्यर ने छोटे फॉर्मेट में लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए 4 नंबर पर बल्लेबाजी की है. उनकी क्लास बल्लेबाजी से बड़े से बड़ा गेंदबाज भी खौफ में रहता है. अय्यर को पहली बार टीम इंडिया की टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. घरेलू क्रिकेट में भी अय्यर ने कई मैच जिताऊ पारियां खेली हैं. अय्यर अपनी खतरनाक बल्लेबाजी से किसी भी गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा सकते हैं. 



 


रोहित की जगह ओपनिंग कर सकता है ये खिलाड़ी 


भारत के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से आराम दिया गया है. अब उनकी जगह टेस्ट में ओपनिंग के कई दावेदार हैं, लेकिन एक बल्लेबाज इसमें बिल्कुल फिट दिखाई देता है. उसका नाम है मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal). इस बल्लेबाज ने पिछले कुछ सालों में टीम इंडिया के लिए कई शानदार पारियां खेली हैं. मयंक ने टीम इंडिया की तरफ से खेलते हुए अब तक 14 टेस्ट मैचों में 1052 रन बनाए हैं, जिसमें शानदार 243 रन की पारी शामिल है. मयंक ने आईपीएल में पंजाब किंग्स की ओर से ओपनिंग करते हुए ढेरों रन बनाए हैं. ये बल्लेबाज रोहित की तरह ही आतिशी पारी खेलने में माहिर है. घरेलू मैदानों पर मयंक का औसत बहुत ही अच्छा है. 



इन खिलाड़ियों को भी मिला मौका


टेस्ट के नियमित कप्तान विराट कोहली को पहले टेस्ट मैच के लिए आराम दिया गया है. उनकी जगह कप्तानी की जिम्मेदारी अजिंक्य रहाणे संभालेंगे. टीम इंडिया में कुछ नए खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है. कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो भारत की ओर से पहली बार टेस्ट खेलेंगे. इनमें युवा बल्लेबाज केएस भरत और श्रेयस अय्यर भी हैं. वहीं इसी लिस्ट में प्रसिद्द कृष्णा का नाम भी आता है. जयंत यादव को लंबे समय के बाद एक बार फिर से टीम में जगह दी गई. टेस्ट टीम में एक बार फिर से शुभमन गिल की भी वापसी हो चुकी है.


पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम


अजिंक्य रहाणे (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, इशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्द कृष्णा.