India vs Australia 2nd Test Match: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मैच 17 फरवरी से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेला जाएगा. इस मैच से पहले टीम इंडिया के स्क्वॉड में बड़ा बदलाव किया गया है.  टीम इंडिया के एक धाकड़ खिलाड़ी की स्क्वॉड में एंट्री हो गई है. ये खिलाड़ी चोट के चलते सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन सका था. ये खिलाड़ी टेस्ट में भारत के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीम इंडिया में हुई इस खिलाड़ी की एंट्री


मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को फिट घोषित कर दिया गया है. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 फरवरी से नई दिल्ली में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल होने के लिए कहा गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने मंगलवार को कहा, 'श्रेयस अय्यर ने अपनी पीठ की चोट के बाद नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में अपना रिहैबिलिटेशन सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है और बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें मंजूरी दे दी है.'


न्यूजीलैंड के खिलाफ लगी थी चोट 


अय्यर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दूसरे टेस्ट से पहले टीम में शामिल होंगे. अय्यर को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले पीठ में चोट लगी थी. उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के पहले मैच के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था, क्योंकि वह तक तक चोट से उबर नहीं पाए थे. इससे पहले, टीम प्रबंधन ने पहले रणजी ट्रॉफी फाइनल में सौराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने के लिए नागपुर में पहले मैच के बाद तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को टेस्ट टीम से रिलीज करने का फैसला किया था.


साल 2022 मे किया कमाल का प्रदर्शन


श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के लिए साल 2022 काफी यादगार रहा था. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने पिछले साल 17 वनडे मैचों में 724 रन बनाए थे. वह इस साल भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने थे. वहीं, श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 7 टेस्ट 42 वनडे और 49 टी20 मैच खेले हैं. लेकिन इस साल की शुरुआत उनके लिए अच्छी नहीं रही है. 


दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय की टीम: 


रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और सूर्यकुमार यादव. 


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे