Shreyas Iyer Century: श्रेयस अय्यर, टीम इंडिया का वो खिलाड़ी जिसे लगभग सालभर पहले टीम का अहम हिस्सा माना जा रहा था. लेकिन बैक इंजरी और एक खुद की गलती ने अय्यर को मुश्किल में डाल दिया. घरेलू क्रिकेट में वापसी के खूब मौके थे, लेकिन अय्यर का बल्ला थमा रहा. अब देरी से आए लेकिन दुरुस्त आए वाली कहावत अय्यर पर फिट बैठती है, क्योंकि इन दिनों अय्यर का बल्ला जमकर बोलता नजर आ रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लगातार दूसरी सेंचुरी


रणजी ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर की शानदार फॉर्म देखने को मिली. उन्होंने पहले मुंबई की तरफ से खेलते हुए महाराष्ट्र के खिलाफ 142 रन की बेहतरीन पारी खेली. इसके बाद लगातार अगले ही मैच में अय्यर ने ओडिशा की टीम को रिमांड पर ले लिया. पहले दिन का खेल खत्म होने तक अय्यर 152 के स्कोर पर नाबाद हैं. उन्होंने अपनी इस पारी में अभी तक 18 चौके और 4 छक्के जमा दिए हैं. 


231 रन की साझेदारी ने बनाया मैच


श्रेयस अय्यर ने मुंबई के बल्लेबाज सिद्धेश लाड के साथ मिलकर 231 रन की बेहतरीन साझेदारी की. इस पार्टनरशिप की बदौलत टीम ने पहले दिन 3 विकेट के नुकसान पर 385 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं. इनके अलावा अंगकृष्ण रघुवंशी ने भी ओपनिंग करते हुए 92 रन की बेहतरीन पारी को अंजाम दिया. 


ये भी पढ़ें.. BGT: पर्थ टेस्ट में रोहित की छुट्टी.. जगह ले सकते हैं केएल राहुल, रेस में एक और खिलाड़ी


श्रेयस अय्यर ने कर दी देरी


श्रेयस अय्यर के पास बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में एंट्री का शानदार मौका था. लेकिन अय्यर का बल्ला दलीप ट्रॉफी, ईरानी ट्रॉफी में नहीं चला. अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. ऐसे में अय्यर अब शानदार प्रदर्शन के बावजूद ऑस्ट्रेलिया दौरा मिस कर देंगे. सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने के बाद अय्यर की श्रीलंका के खिलाफ वनडे टीम में वापसी हुई थी. लेकिन टेस्ट टीम में वापसी के लिए उन्हें और भी इंतजार करना पड़ेगा.