राजस्थान रॉयल्स को मिला 26 साल का युवा युवराज सिंह, मैदान पर सिर्फ छक्कों में करता है डील
राजस्थान रॉयल्स ने मेगा ऑक्शन में 26 वर्षीय एक बल्लेबाज को अपनी टीम में जोड़ा है. इस खिलाड़ी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें ये खिलाड़ी युवराज की तरह लंबे-लंबे छक्के मार रहा है.
नई दिल्ली: आईपील 2022 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. 26 मार्च का सीजन 15 का पहला मैच खेला जाएगा. इस बार खिताब जीतने के लिए 10 टीमों के बीच टक्कर देखने को मिलेगी. ये वो मंच है जहां कई भारतीय युवा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए बेकरार है. इसी बीच राजस्थान रॉयल्स के एक 26 साल के खिलाड़ी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. ये खिलाड़ी युवराज सिंह को अपना आदर्श मानता है और उन्हीं के जैसे लंबे-लंबे शॉट खेलने के लिए जाना जाता है.
राजस्थान रॉयल्स में युवा युवराज
राजस्थान रॉयल्स ने मेगा ऑक्शन में 26 वर्षीय शुभम गढ़वाल को जोड़ा था. राजस्थान जोधपुर के बायें हाथ के इस खिलाड़ी को 20 लाख रूपये की कीमत में खरीदा था. गढ़वाल नागपुर में टीम के पूर्व टूर्नामेंट शिविर से जुड़ गये हैं. इस खिलाड़ी की बल्लेबाजी देखकर हर कोई हैरान है. राजस्थानी होने के नाते राज्य की फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व करना एक अतिरिक्त जिम्मेदारी भी है. जिसपर शुभम ने कहा,'रॉयल्स का प्रतिनिधित्व करने में मुझे काफी गर्व महसूस हो रहा है क्योंकि मैं खुद राजस्थान से हूं और यह मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा पल है. मैंने अपने माता-पिता के चेहरों पर जो खुशी देखी, वो मुझे टीम के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिये प्रेरित करती है.'
यहां देखे शुभम गढ़वाल का वायरल वीडियो
2011 वर्ल्ड कप ने बना दिया क्रिकेटर
26 साल के शुभम गढ़वाल को राजस्थान ने खरीदा तो उसे 11 साल पहले की वो शाम याद आ गयी जिसमें भारत वनडे वर्ल्ड कप के क्वार्टरफाइनल में आस्ट्रेलिया से खेल रहा था. युवराज सिंह इस मैच में खेल रहे थे और 15 वर्षीय गढ़वाल उन्हें देखकर हैरान हो गये थे. फिर गढ़वाल को क्रिकेट का अपना आदर्श मिल गया था. जिसपर शुभम ने कहा,'मैं तब बहुत छोटा था, जोधपुर में गली क्रिकेट खेल रहा था और अच्छी तरह से बल्ला भी नहीं पकड़ा पाता था. लेकिन 2011 में युवराज सिंह के टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन ने मुझे काफी प्रेरित किया. मैं भी एक बायें हाथ का खिलाड़ी हूं, मुझे लगता है कि वो ऐसा समय था जिसने मेरी जिंदगी बदल दी.'
IPL 2022 में राजस्थान की टीम
राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2022 की नीलामी में 24 खिलाड़ियों को खरीदा, जिसमें 16 भारतीय खिलाड़ी हैं और 8 विदेशी खिलाड़ी हैं. टीम में संजू सैमसन, जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, करुण नायर, रासी वैन डार दुसां, शिमरॉन हेटमायर और देवदत्त पडिक्कल, डैरेल मिचेल, अरुणय सिंह, रियान पराग, शुभम गढ़वाल, रविचंद्रन अश्विन, जेम्स नीशम, कुलदीप सेन, नवदीप सैनी, ट्रेंट बोल्ट, नाथन कूल्टर नाइल, ओबेड मैकॉय, प्रसिद्ध कृष्णा, केसी करियप्पा, तेजस बरोका, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को शामिल किया गया है.