Video: शुभमन गिल ने उड़ाए एंडरसन के होश, सिर के ऊपर से दे मारा जोरदार छक्का
Shubman Gill Video: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने धर्मशाला टेस्ट मैच के दूसरे दिन धमाकेदार अंदाज में अर्धशतक ठोक दिया. शुभमन गिल ने अपने टेस्ट करियर का सातवां अर्धशतक जड़कर इंग्लैंड के खेमे में टेंशन का माहौल पैदा कर दिया.
Shubman Gill Six Video: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने धर्मशाला टेस्ट मैच के दूसरे दिन धमाकेदार अंदाज में अर्धशतक ठोक दिया. शुभमन गिल ने अपने टेस्ट करियर का सातवां अर्धशतक जड़कर इंग्लैंड के खेमे में टेंशन का माहौल पैदा कर दिया. शुभमन गिल ने अपना अर्धशतक 64 गेंदों में पूरा किया. शुभमन गिल ने इस दौरान इंग्लैंड के खतरनाक तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को कभी नहीं भूलने वाला घाव दे दिया.
शुभमन गिल ने उड़ाए एंडरसन के होश
शुभमन गिल ने दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक माने जाने वाले जेम्स एंडरसन को भी नहीं बख्शा. दरअसल, भारतीय पारी के 34वें ओवर में जेम्स एंडरसन गेंदबाजी के लिए आए. शुभमन गिल ने इस ओवर की दूसरी गेंद पर जेम्स एंडरसन को सिर के ऊपर से सीधा और जोरदार छक्का जड़ दिया. एक तेज गेंदबाज कभी नहीं चाहेगा कि कोई बल्लेबाज उसको इस तरह से बड़ा घाव दे. जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 698 विकेट ले चुके हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
जेम्स एंडरसन खुद ऐसा नजर देखकर हैरान रह गए. जेम्स एंडरसन कभी नहीं भूल पाएंगे कि 24 साल के एक युवा बल्लेबाज ने उनका ऐसा हाल किया है. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. शुभमन गिल ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर अभी तक दूसरे विकेट के लिए 114 रन जोड़ लिए हैं. शुभमन गिल ने भारत के लिए अभी तक 25 टेस्ट मैच खेलते हुए 35.46 की औसत से 1454 रन बनाए हैं. शुभमन गिल ने टेस्ट क्रिकेट में 3 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में शुभमन गिल का बेस्ट स्कोर 128 रन है.