Shubman Gill, News: टीम इंडिया के युवा ओपनर शुभमन गिल अपनी उसी घातक फॉर्म में लौट आए हैं. शुभमन गिल ने शनिवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में 47 गेंदों पर 77 रनों की विस्फोटक पारी खेली. शुभमन गिल की इस पारी में तीन चौके और पांच छक्के शामिल रहे. शुभमन गिल का बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट भी इस दौरान 163.83 रहा है. बता दें कि शुभमन गिल आईपीएल 2023 के बाद से ही लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. शुभमन गिल ने हालांकि अभी फॉर्म में वापसी कर ली है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फॉर्म में लौटने के लिए गिल ने अपनाया ये गजब का तरीका  


युवा ओपनर शुभमन गिल ने कहा के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में फॉर्म में वापसी के लिए उन्होंने ‘ बेसिक्स’ पर ध्यान दिया और उस तरीके को अपनाया जब वह रन बना रहे थे. यह 23 वर्षीय बल्लेबाज वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों में दोहरे अंक में नहीं पहुंच पाया था. शुभमन गिल ने इन मैचों में तीन, सात और छह रन बनाए, लेकिन चौथे मैच में 47 गेंदों पर 77 रन बनाकर फॉर्म में वापसी की. भारत ने यह मैच नौ विकेट से जीता.


शुभमन गिल ने खोल दिया सबसे बड़ा राज


शुभमन गिल ने चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच के बाद पंजाब के अपने साथी तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के साथ बात करते हुए कहा,‘पहले तीन मैचों में मैं 10 रन तक भी नहीं पहुंच पाया था. आज विकेट थोड़ा बेहतर था, इसलिए मैं इसका पूरा फायदा उठाना चाहता था. इसके बाद जब हमें अच्छी शुरुआत मिली तो फिर हम उसका अच्छा अंत करना चाहते थे.’


यहां गलती कर रहे थे शुभमन गिल


शुभमन गिल ने कहा,‘टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट इसी तरह का होता है. जब आपके पास तीन चार मैच होते हैं तो आपके अच्छे शॉट को फील्डर कैच कर लेता है, आपकी निगाहें तेजी से रन बनाने पर होती हैं और ऐसे में सोचने का ज्यादा समय नहीं होता है. अपने बेसिक्स पर लौटना महत्वपूर्ण होता है. आप तब उन तरीकों पर गौर करते हो जब आप लगातार रन बना रहे होते थे. आपको यह पता करना होता है कि आप कहां गलती कर रहे हैं, मेरा मानना है कि इन तीनों मैचों में मैंने कोई गलती नहीं की, लेकिन मैं अपनी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पा रहा था.’