India Tour On New Zealand: भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद न्यूजीलैंड और बांग्लादेश का टूर करना है. इसके लिए सेलेक्टर्स ने टीम इंडिया की घोषणा कर दी है. लेकिन एक स्टार खिलाड़ी ऐसा है, जिसे सेलेक्टर्स ने भारतीय टीम टी20 टीम में पहली बार मौका दिया है. ये खिलाड़ी आतिशी बैटिंग के लिए फेमस है. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में इस प्लेयर ने ओपनिंग करते हुए टीम इंडिया को मैच जिताए हैं. आइए जानते हैं, इस प्लेयर के बारे में. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस प्लेयर को मिला मौका 


भारतीय टीम को न्यूजीलैंड दौरे पर तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. इसके लिए हार्दिक पांड्या को कप्तानी की जिम्मेदारी मिली है. इसी टी20 टीम में सेलेक्टर्स ने पहली बार शुभमन गिल को शामिल किया है. गिल पिछले कुछ समय से बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और घरेलू टूर्नामेंट बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं. उनके पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. 


वनडे और टेस्ट टीम के हैं अहम सदस्य 


शुभमन गिल (Shubman Gill) वनडे और टी20 टीम के अहम सदस्य है. वेस्टइंडीज टूर पर उन्होंने ओपनिंग करते हुए कई शानदार पारियां खेली थीं. उनके तरकश में हर वो तीर मौजूद है, जो विरोधी टीम को धराशाई कर सके. उन्होंने भारत के लिए 11 टेस्ट मैचों में 579 रन बनाए हैं. वहीं, 12 वनडे मैचों में भी 579 रन जड़े हैं, जिसमें एक शतक शामिल है. वह अभी सिर्फ 23 साल के हैं. 


गुजरात को बनाया था चैंपियन 


शुभमन गिल ने अपने दम पर गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2022 का खिताब दिलाया था. आईपीएल 2022 में उन्होंने 450 से ज्यादा रन बनाए थे. सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपनी बैटिंग से सभी का दिल जीत लिया है. उन्होंने पंजाब की तरफ से खेलते हुए 126 रनों की पारी खेली. न्यूजीलैंड के खिलाफ वह कप्तान हार्दिक पांड्या के अहम हथियार साबित हो सकते हैं. 


न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम:


हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (वीसी और विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल , मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक. 


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर