Shubman Gill Trolled: इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में शुभमन गिल एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए हैं. दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को अपना शिकार बनाया. शुभमन गिल 46 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हो गए. शुभमन गिल ने अपनी पारी में 5 चौके लगाए. शुभमन गिल पिछली 12 टेस्ट पारियों से लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुस्साए फैंस ने शुभमन को बुरी तरह किया ट्रोल   


विशाखापत्तनम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में शुभमन गिल के पहली पारी में फ्लॉप शो के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर गुस्साए फैंस सवाल कर रहे हैं कि शुभमन गिल की जगह प्लेइंग इलेवन में सरफराज खान को मौका क्यों नहीं दिया गया. शुभमन गिल पिछली 12 टेस्ट पारियों में अर्धशतक तो दूर 40 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाए हैं. शुभमन गिल के बल्ले से आखिरी टेस्ट शतक मार्च 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में निकला था. शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टेस्ट मैच में 128 रनों की पारी खेली थी. 











नंबर-3 बल्लेबाज के तौर पर शुभमन गिल


जून 2023 में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से ही शुभमन गिल के बल्ले से टेस्ट फॉर्मेट में रन निकलने बंद हो गए हैं. शुभमन गिल ने पिछली 12 टेस्ट पारियों में 13, 18, 6, 10, 29*, 2, 26, 36, 10, 23, 0 और 34 रन के स्कोर बनाए हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद शुभमन गिल को टेस्ट में नंबर-3 पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी दी गई और उसमें भी वह खरे नहीं उतर पाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में नंबर-3 बल्लेबाज के तौर पर शुभमन गिल ने अभी तक 10 पारियां खेली हैं. शुभमन गिल ने इस दौरान 6, 10, 29*, 2, 26, 36, 10, 23, 0 और 34 रन के स्कोर बनाए हैं. 


टीम मैनेजमेंट के सामने अब कई बड़े सवाल


नंबर-3 पर शुभमन गिल की नाकामी के बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट के सामने अब कई बड़े सवाल खड़े हो गए हैं. टीम इंडिया को नंबर-3 पर एक मजबूत बल्लेबाज की कमी खल रही है. शुभमन गिल ने भारत के लिए अभी तक 22 टेस्ट मैच खेलते हुए 29.65 की औसत से 1097 रन बनाए हैं. शुभमन गिल ने टेस्ट क्रिकेट में 2 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में शुभमन गिल का बेस्ट स्कोर 128 रन है.