Team India: AUS के खिलाफ टीम इंडिया का ये खिलाड़ी बनेगा ब्रह्मास्त्र, WTC फाइनल में जीत होगी पक्की!
WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईपीएल 2023 के तुरंत बाद ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 खेला जाना है. इस बड़े मुकाबले से पहले टीम इंडिया तमाम चोटिल खिलाड़ियों से जरूर जूझ रही है. लेकिन एक खिलाड़ी टीम में ऐसा है जो कप्तान रोहित के लिए ब्रह्मास्त्र का काम करेगा.
Team India: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 अगले महीने यानी जून में खेला जाएगा. यह बड़ा मैच लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से खेला जाना है. भारतीय टीम इससे पहले भी WTC फाइनल 2021 खेल चुकी है, लेकिन उस मैच में न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में इस बार टीम जीत हासिल करने के इरादे से खेलेगी. इस मैच में टीम इंडिया के लिए एक खिलाड़ी ब्रह्मास्त्र का काम करेगा.
टीम इंडिया का ब्रह्मास्त्र बनेगा ये खिलाड़ी!
भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की मौजूदा फॉर्म किसी से छुपी नहीं है. उन्होंने अपने घातक बल्लेबाजी से सबको अपना मुरीद कर लिया है. पिछले एक साल में उनका फॉर्म दिग्गज बल्लेबाजों से भी खतरनाक रहा है. वह 23 साल की उम्र में भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ चुके हैं. आईपीएल के मौजूदा सीजन में भी उनका जो घातक फॉर्म देखने मिल रहा है, उससे यह साफ होता दिख रहा है कि रोहित के साथ उन्हें ही ओपनिंग की जिम्मेदारी दी जा सकती है.
आईपीएल में कर रहे विस्फोटक बल्लेबाजी
आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के खेल रहे रहे शुभमन गिल ने एक से एक बेहतरीन पारियां खेलकर टीम को मैच जिताए हैं. वह अभी तक खेले 11 मैचों में 46.90 की घातक औसत और 143.43 की शानदार स्ट्राइक रेट से 469 रन ठोक चुके हैं. गिल ने इस दौरान 4 पचासे भी जड़े हैं. उनका अब तक का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 94 रन रहा है जोकि लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ एक मैच में आया थे.
टीम इंडिया के लिए भी शानदार प्रदर्शन
शुभमन गिल ने भारतीय टीम के लिए कई बेहतरीन पारियां खेली हैं. गिल ने अब तक खेले 15 टेस्ट मैचों की 28 पारियों में 890 बनाए हैं, जिसमें उनके नाम 2 शतक और 4 अर्धशतक रहे हैं. वनडे की बात करें तो उन्होंने 24 मैचों में 65.55 की बेहद ही शानदार औसत के साथ 1311 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में उनके नाम एक दोहरा शतक भी हैं, जबकि 4 शतक और 5 अर्धशतक भी ठोके हैं.