क्रिकेट के भी बड़े दीवाने थे Sidharth Shukla, Video में देखिए उनकी ताबड़तोड़ बैटिंग
टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से आज निधन हो गया है. लेकिन बहुत कम लोग ये बात जानते हैं कि सिद्धार्थ को क्रिकेट खेलना बहुत ज्यादा पसंद था.
नई दिल्ली: 'बिग बॉस 13' के विजेता रहे सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का अचानक निधन हो गया है. 40 साल की उम्र में सिद्धार्थ ने दुनिया को अलविदा कहा है. टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन हुआ है. ये बात बहुत ही कम लोग जानते हैं कि अपनी एक्टिंग से लोगों के दिल पर राज करने वाले सिद्धार्थ क्रिकेट के भी एक बड़े दीवाने थे और उन्हें कई बार खुद भी इस खेल को खेलते हुए देखा जा चुका है.
क्रिकेट के बड़े दीवाने थे सिद्धार्थ शुक्ला
लोगों के दिलों पर अपनी एक्टिंग से राज करने वाले सिद्धार्थ शुक्ला क्रिकेट के खेल को भी बहुत पसंद करते थे. उन्हें अक्सर इस खेल को खेलते हुए देखा जाता था. इसके अलावा कई इंटरव्यू में भी सिद्धार्थ शुक्ला ने बताया था कि वो क्रिकेट को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं. इसके अलावा अपने साथी एक्टर्स के साथ भी कई बार सिद्धार्थ को चैरिटी क्रिकेट खेलते हुए देखा जाता है.
इस शो से हुए थे पॉपुलर
मुंबई में 12 दिसंबर 1980 को जन्मे सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने करियर की शुरुआत में मॉडलिंग की. साल 2004 में उन्होंने अपना डेब्यू किया था. साल 2008 में वह 'बाबुल का आंगन छूटे न' नाम के टीवी सीरियल में दिखे थे. बालिका वधु में शिव के किरदार से उन्हें असल पहचान मिली. इस शो से पॉपुलर हुए सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने कई रियालिटी शोज में भी भाग लिया था. वो 'खतरों के खिलाड़ी' और 'झलक दिखलाजा' जैसे शो के भी सिद्धार्थ विनर रहे.
लाखों में हैं सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस
सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस और परिवार वालों के लिए ये बहुत बड़ा झटका है. सिद्धार्थ (Sidharth Shukla) बिल्कुल स्वस्थ थे, ऐसे में अचानक हुए उनके निधन ने परिवार और उनके चाहने वालों को तोड़ दिया है. सिद्धर्थ शुक्ला का अस्पताल पहुंचने से पहले ही निधन हो गया था. सिद्धार्थ शुक्ला को कुपर अस्पताल ले जाया गया, जहां मौत की पुष्टि हुई. जानकारी के मुताबिक, अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला ने रात को सोने से पहले कुछ दवाई खाई थीं लेकिन उसके बाद वह उठ ही नहीं पाए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया.
VIDEO