Team Announced For Test Series: श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 16 खिलाड़ियों की ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान कर दिया गया है. टेस्ट क्रिकेट के महान बल्लेबाजों में से एक स्टीव स्मिथ को एक बार फिर कप्तानी मिली है. ऑस्ट्रेलियाई टीम के सेलेक्टर्स ने एक बार फिर बड़ा फैसला लिया है. स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ 29 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टेस्ट सीरीज के लिए हुआ टीम का ऐलान


श्रीलंका के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में नियमित कप्तान पैट कमिंस को आराम दिया गया है. पैट कमिंस फिलहाल पैटरनिटी लीव पर हैं और उनके टखने में मामूली समस्या भी हैं. पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में तीन प्रमुख तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क, सीन एबॉट और स्कॉट बोलैंड श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलेंगे. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप कप्तान कूपर कोनोली को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. इसके अलावा युवा ओपनर नाथन मैकस्वीनी को हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान मेलबर्न और सिडनी टेस्ट से बाहर करने के बावजूद वापस टीम में बुलाया गया है.


मैथ्यू कुहनेमैन और टॉड मर्फी को मिला मौका


स्पिनर मैथ्यू कुहनेमैन और टॉड मर्फी को भी श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए मौका दिया गया है. जोश हेजलवुड को पिंडली में चोट लगी है. वहीं, मिचेल मार्श अब जोश हेजलवुड के साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर अपना फोकस करेंगे. ग्लेन मैक्सवेल, एडम जाम्पा और पीटर हैंड्सकॉम्ब को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए मौका दिए जाने की संभावना थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.


दौरा करने के लिए श्रीलंका चुनौतीपूर्ण जगह


ऑस्ट्रेलिया के चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने कहा कि दौरा करने के लिए श्रीलंका चुनौतीपूर्ण और रोमांचक जगह है, क्योंकि खिलाड़ियों को अलग-अलग परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है. यह टीम हर मैच में किस तरह के विकेट का सामना कर सकती है, इसके आधार पर Playing XI को संरचित करने के कई तरीके प्रदान करती है. ऑस्ट्रेलिया 11 जून से लॉर्ड्स में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा, जिसमें वह अपनी गदा बचाने उतरेगा, क्योंकि प्रोटियाज ने 2024 के अंत में पाकिस्तान पर जीत के साथ फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है.


ऑस्ट्रेलिया की टीम


स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, ट्रैविस हेड (उपकप्तान), जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मैथ्यू कुहनेमैन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, नाथन मैकस्वीनी, टॉड मर्फी, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर.


श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का शेड्यूल


पहला टेस्ट मैच - 29 जनवरी 2025 से 2 फरवरी 2025, सुबह 10:00 बजे, गॉल


दूसरा टेस्ट मैच - 6 फरवरी 2025 से 10 फरवरी 2025, सुबह 10:00 बजे, गॉल