नई दिल्ली: इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू फ्लिंटॉफ एक ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्हें भारतीय फैंस पसंद बिल्कुल भी नहीं करते हैं. साल 2002 में भारतीय टीम के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए एक वनडे मैच में एंड्रयू फ्लिंटॉफ की हरकत उनकी बदतमीजी का प्रमाण था. एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने इस मैच में जीत के बाद मैदान में अपनी टी-शर्ट उतार दी थी. एंड्रयू फ्लिंटॉफ के इस व्यवहार का जवाब सौरव गांगुली ने 2003 ट्राई सीरीज जीतकर अपनी टी-शर्ट उतारकर दिया था. फिर आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2007 के दौरान भारत बनाम इंग्लैड के मैच में भी युवराज सिंह को एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने कुछ शब्द बोला था, जिससे युवराज सिंह को गुस्सा आया था और उन्होंने उसके जवाब अगले ही ओवर में 6 छक्के लगा दिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कब शुरू हुई तकरार?


सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) और एंड्रयू फ्लिंटॉफ (Andrew Flintoff) के बीच तकरार साल 2002 में शुरू हुई थी जब इंग्लैंड की टीम 6 मैचों की वनडे सीरीज खेलने भारत आई थी. मुंबई में खेले गए आखिरी वनडे में इंग्लैंड ने भारत को हराकर सीरीज 3-3 से बराकर कर दिया.


फ्लिंटॉफ ने मैदान में उतारी जर्सी


इस वनडे सीरीज को बराबार करने के तुरंत बाद एंड्रयू फ्लिंटॉफ (Andrew Flintoff) ने मैदान में अपनी जर्सी उतार दी थी और भारतीय कप्तान को चिढ़ाने की कोशिश की. उसी साल इंग्लैंड में खेली गई नेटवेस्ट ट्रॉफी (NatWest Trophy) में रोमांचक फाइनल खेला गया और टीम इंडिया ने अंग्रेजों के जबड़े से जीत छीन ली.



गांगुली ने दिया करारा जवाब


इस जीत के बाद सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने अपनी दादागिरी दिखाई और वो लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड (Lord's Cricket Ground) की बालकनी में अपनी टी-शर्ट लहराने लगे. ये सीन हमेशा के लिए क्रिकेट के इतिहास में दर्ज हो गया. गांगुली ने एंड्रयू फ्लिंटॉफ (Andrew Flintoff) को उसी की भाषा में जवाब दिया था.



दुश्मनी की इंतहा

इंग्लैंड (England) के क्रिकेटर स्टीव हार्मिसन (Steve Harmison) ने दोनों की लड़ाई से जुड़ा ऐसा किस्सा शेयर किया है, जिससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता था कि सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) और एंड्रयू फ्लिंटॉफ (Andrew Flintoff) के बीच कितनी गहरी 'दुश्मनी' थी. 


फ्लिंटॉप ने दी दादा को गाली


एंड्रयू फ्लिंटॉफ (Andrew Flintoff) ने जैसे ही उन्होंने देखा कि सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) आउट होने के बाद पवेलियन वापस लौट रहे हैं. वैसे ही गांगुली को फ्लिंटॉफ गाली देने के लिए टॉयलेट से ही मैदान की तरफ दौड़े. तब गांगुली और फ्लिंटॉफ ने एक-दूसरे को गाली दी थी.