गांगुली ने फैंस को दी खुशी, राहुल द्रविड़ की तरह सचिन को भी देंगे बड़ी जिम्मेदारी?
भारतीय क्रिकेट इस समय सौरव गांगुली और विराट कोहली विवाद से जूझ रहा है. बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लेते हुए विराट कोहली को वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया है. उनकी जगह धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया है. अब गांगुली ने सचिन तेंदुलकर के भारतीय क्रिकेट से जुड़ने के संकेत दिए हैं.
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का दबदबा पूरे क्रिकेट जगत पर हैं. बीसीसीआई सबसे धनी बोर्ड में से एक है. बीसीसीआई में कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटर्स अपनी सेवाएं दे रहे हैं. पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज सौरव गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष हैं. कभी टीम इंडिया की दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ अभी वर्तमान में कोच हैं. वहीं, वीवीएस लक्ष्मण नेशनल क्रिकेट एकेडमी के अध्यक्ष हैं. अब सौरव गांगुली ने दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के भी दोबारा भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़ने के संकेत दिए हैं. आइए जानते हैं.
सौरव ने दिया बड़ा बयान
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि सचिन थोड़े अलग तरह के इंसान हैं वह सभी चीजों में पड़ना नहीं चाहते हैं. अगर सचिन तेंदुलकर भारतीय क्रिकेट से किसी भी तरह से जुड़ते हैं तो इससे बड़ी और अच्छी खबर कुछ भी नहीं हो सकती है. उन्हें किस तरह से शामिल करना है. यह देखना पड़ेगा क्योंकि हितों के टकराव का मामला रहता है. आप गलत हो या सही, आप कुछ भी करें विवाद आप से जुड़ ही जाता है. आपको हमेशा ही सही प्रतिभा को खोजना होगा और सचिन को टीम में लाने के लिए रास्ता तलाशना होगा.
सचिन हैं बेहतरीन बल्लेबाज
सचिन तेंदुलकर की गिनती दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में होती है. दो दशक से अधिक समय तक क्रिकेट जगत में राज किया है उनके पास अपार अनुभव है. वह इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 100 शतक इंटरनेशनल क्रिकेट में लगाए हैं. उनके छक्के लगाने की कला से दुनिया बहुत ही अच्छे तरीके से वाकिफ है. सचिन ने टेस्ट क्रिकेट में 200 मैच खेलते हुए 51 शतक लगाए हैं. वहीं, 463 वनडे मैचों में 49 सेंचुरी लगाई है. फैंस प्यार से उन्हें मास्टर ब्लास्टर बुलाते हैं.
साउथ अफ्रीका दौरे पर हैं टीम इंडिया
भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीका दौर पर हैं जहां टीम इंडिया को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने है. 26 दिसंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी. उसके बाद टीम इंडिया 19 जनवरी 2022 से वनडे सीरीज खेलेगी. बीसीसीआई ने कड़ा फैसला लेते हुए विराट कोहली को वनडे टीम का कप्तान हटाकर रोहित शर्मा को बनाया गया है. इस समय भारतीय क्रिकेट विराट कोहली और सौरव गांगुली विवाद से जूझ रहा है.