Sourav Ganguly Statement on Rohit Sharma: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार है. यह सीरीज 22 नवंबर से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में पहले टेस्ट मैच के साथ शुरू होगी. कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि रोहित शर्मा इस मैच में नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि वह अपने दूसरे बच्चे के जन्म के बाद परिवार के साथ कुछ समय बिताना चाहते हैं. हालांकि, इस खबर के बीच पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने मौजूदा भारतीय कप्तान से एक रिक्वेस्ट की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'अगर मैं उनकी जगह होता...'


एक इंटरव्यू के दौरान सौरव गांगुली ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि रोहित शर्मा जल्द ही ऑस्ट्रेलिया जाएंगे, क्योंकि टीम को लीडरशिप की जरूरत है. रोहित के लिए यह एक बड़ी सीरीज है, क्योंकि इसके बाद शायद वह कभी ऑस्ट्रेलिया न जाएं. गांगुली ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि रोहित शर्मा जल्द ही ऑस्ट्रेलिया जाएंगे, क्योंकि टीम को नेतृत्व की जरूरत है. पहला टेस्ट अभी एक हफ्ते दूर है. अगर मैं उनकी जगह होता तो उन्हें पहला टेस्ट खेलना चाहिए था. यह एक बड़ी सीरीज है और रोहित इसके बाद फिर कभी ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे.'


पहला टेस्ट मिस कर सकते हैं रोहित


टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट से बाहर रहने वाले हैं, क्योंकि वह अपने दूसरे बच्चे के जन्म के बाद अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताने के लिए मुंबई में ही रहेंगे. वह बाद में ऑस्ट्रेलिया जाएंगे और दूसरे टेस्ट से चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे. एक सूत्र ने बताया, 'हां, रोहित शर्मा पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे. वह अपने परिवार और नवजात शिशु के साथ कुछ और समय बिताना चाहते हैं और भारतीय क्रिकेट बोर्ड उनके फैसले का पूरा सम्मान करता है.'


रोहित की गैरमौजूदगी में कौन करेगा कप्तानी? 


रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे. उन्हें सीरीज के लिए टीम का उप-कप्तान बनाया गया है. ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हेड कोच गौतम गंभीर ने भी पुष्टि की कि अगर रोहित शर्मा नहीं खेल पाते हैं तो बुमराह ही टीम की कप्तानी करेंगे.