India vs England: भारत में टर्निंग पिच बनाने से नाखुश गांगुली? टेस्ट सीरीज के बीच रिएक्शन से मची खलबली
Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने स्पिन फ्रेंडली पिच को लेकर बयान दिया है. गांगुली ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच में बुमराह के शानदार स्पैल को देखकर टर्न लेती पिचों के बजाय अच्छी पिचें तैयार करने की वकालत की.
Sourav Ganguly Statement: पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन दोपहर के सेशन में जसप्रीत बुमराह के शानदार स्पैल को देखकर टर्न लेती पिचों के बजाय अच्छी पिचें तैयार करने की वकालत की. उनका कहना है कि टर्निंग पिच की जरूरत ही क्या है. बता दें कि बुमराह ने घातक गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के 6 बल्लेबाजों को आउट कर इंग्लैंड को पहली पारी में 253 रन पर ही समेट दिया. बुमराह की आग उगली गेंदों का किसी भी इंग्लिश बल्लेबाज के पास कोई जवाब नहीं था. भारत ने दूसरे दिन के स्टंप्स तक 171 रन की बढ़त ले ली है.
गांगुली ने किया पोस्ट
बुमराह ने यॉर्कर गेंद पर ओली पोप को आउट किया. इतना ही नहीं, उन्होंने इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स को भी ऑफ़ स्टंप पर गेंद फेंकते हुए शानदार अंदाजा में क्लीन बोल्ड कर दिया. स्टोक्स तो एक पल को विश्वास ही नहीं कर पाए थे कि वह आउट हो गए हैं. बुमराह की शानदार गेंदबाजी कर गांगुली ने अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'जब मैं बुमराह, शमी, सिराज और मुकेश को गेंदबाजी करते देखता हूं तो मुझे हैरानी होती है कि हमें भारत में टर्निंग पिच तैयार करने की क्या जरूरत है. प्रत्येक मैच के साथ मेरा अच्छे विकेट पर खेलने को लेकर विश्वास मजबूत होता जा रहा है.'
स्पिन गेंदबाजों पर कही ये बात
गांगुली ने भारत के स्पिन गेंदबाजों को लेकर अपने पोस्ट में लिखा, 'उन्हें अश्विन, जडेजा, कुलदीप और अक्षर के सहयोग से किसी भी पिच पर 20 विकेट मिल जाएंगे.' बता दें कि बीसीसीआई के पूर्व प्रेसिडेंट रहे गांगुली ने पिछले साल के शुरू में आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की घरेलू सीरीज में भी इसी तरह के विचार व्यक्त किये थे. विशेषकर इंदौर की पिच को आईसीसी से खराब रेटिंग मिलने के बाद उन्होंने बयान दिया था.
दूसरे टेस्ट में भारत की पकड़ मजबूत
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 171 रन की बड़ी बढ़त बना ली है. अच्छी बात यह है कि दोनों ओपनर रोहित शर्मा (13 रन) और यशस्वी जायसवाल (15 रन) नाबाद लौटे हैं. दूसरी पारी में भारत का स्कोर 5 ओवर में 28 रन है. टीम ने अभी तक कोई विकेट नहीं गंवाया है. मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम बड़ी बढ़त लेने की इरादे से बल्लेबाजी करने उतरेगी. इससे पहले इंग्लैंड को भारतीय गेंदबाजों ने 253 रन पर ऑलआउट कर दिया था. मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया के बल्लेबाज इंग्लैंड के सामने एक बड़ा टोटल बनाने के इरादे से बैटिंग करना चाहेंगे.