WTC Points Table: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की लड़ाई काफी रोमांचक हो चुकी है. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज में रेस जारी थी, लेकिन अब एक नई टीम इसमें सबसे आगे नजर आ रही है. साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को मात देकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में हलचल मचा दी. ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में भारत को हराकर नंबर-1 पर कब्जा जमाया था. लेकिन यह ताज कंगारू टीम पर ज्यादा देर नहीं रहा. अब साउथ अफ्रीका प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर आ चुकी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एडिलेड टेस्ट के बाद हुआ था उलटफेर


पर्थ में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज कर पहले नंबर पर कब्जा बकरार रखा था. लेकिन एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से मुकाबला जीता और पहले नंबर पर कब्जा जमाया. इस मुकाबले के बाद प्वाइंट्स टेबल में उलटफेर हुआ. भारत दूसरे स्थान पर जबकि ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर था. लेकिन सोमवार को साउथ अफ्रीका ने 24 घंटे बाद ही कंगारू टीम से नंबर-1 का ताज छीना. 


श्रीलंका का सूपड़ा साफ


साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट की सीरीज खेली जा रही थी. श्रीलंकाई टीम एक भी मुकाबला जीतने में कामयाब नहीं हुई. साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका का सूपड़ा साफ कर फाइनल के लिए अपनी राह आसान कर ली है. प्रोटियाज टीम ने अभी तक 10 मैचों में 6 जीत दर्ज की और टीम के 63.33 प्रतिशत अंक हासिल कर पहले नंबर पर पहुंच चुकी है. ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक 14 टेस्ट खेले हैं जिसमें टीम ने 9 जीत के बाद 60.71 प्रतिशत अंक हासिल किए.


ये भी पढ़ें.. कौन बनेगा KKR का कप्तान? अजिंक्य रहाणे का सामने आया नाम तो इस स्टार प्लेयर ने भी ठोक दी दावेदारी


टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किलें


श्रीलंका की हार ने टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. भारतीय टीम भले ही दूसरे स्थान पर रहकर फाइनल की रेस में बनी हुई थी. लेकिन अब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में एक-एक मुकाबला टीम के लिए करो या मरो की स्थिति के समान होगा. टीम इंडिया अब तीसरे स्थान पर है. फाइनल में जगह बनाने के लिए टीम को हर हालत में ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ना होगा. फिलहाल टीम टॉप-2 से बाहर है.


4 टीमों के बीच फाइनल की जंग


भारत-ऑस्ट्रेलिया तो BGT में फाइनल की जंग लड़ ही रहे हैं. लेकिन साउथ अफ्रीका और श्रीलंका भी इस रेस में शामिल हैं. ये दोनों टीमें BGT में भारत या ऑस्ट्रेलिया के बाहर होने के इंतजार में होंगी. वहीं, इंग्लैंड से सीरीज गंवाने के बाद न्यूजीलैंड लगभग इस रेस से बाहर हो चुकी है.