Asia Cup: एशिया कप 2023 से बाहर होंगे ये 4 स्टार खिलाड़ी! टूर्नामेंट से पहले टीम पर मंडराया बड़ा खतरा
Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 की शुरुआत से पहले एक टीम को बड़ा झटका लगा है. इस टीम के 4 स्टार खिलाड़ियों पर एशिया कप से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है.
ACC Asia Cup 2023: पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाले एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की शुरुआत 30 अगस्त से होगी. ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल (Hybrid Model) पर खेला जाएगा. लेकिन इस टूर्नामेंट से पहले एक टीम की टेंशन बढ़ गई है. इस टीम के एक या दो नहीं बल्कि 4 स्टार खिलाड़ी एशिया कप 2023 से बाहर हो सकते हैं. इस लिस्ट में ओपनर से लेकर विकेटकीपर कर शामिल हैं.
एशिया कप से बाहर होंगे ये 4 स्टार खिलाड़ी!
एशिया कप 2023 जैसे बड़े टूर्नामेंट से पहले श्रीलंकाई टीम को करारा झटका लगा है. उसके चार क्रिकेटरों का चोट लगने और कोविड-19 पॉजिटिव आने से आगामी एशिया कप में खेलना संदिग्ध हो गया है. श्रीलंकाई टीम के तेज गेंदबाज दुष्मंता चामीरा और स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) चोटिल हैं जबकि सलामी बल्लेबाज अविष्का फर्नांडों (Avishka Fernando) और टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल परेरा (Kusal Perera) कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आए हैं.
टीम पर मंडराया बड़ा खतरा
बता दें दुष्मंता चामीरा (Dushmantha Chameera) कंधे की चोट के कारण एशिया कप से बाहर हो सकते हैं जो उन्हें हाल में लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) के दौरान लगी थी. वहीं, ईएसपीएनक्रिकइंफो की खबर के मुताबिक, वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) को एलपीएल फाइनल से पहले जांघ में हल्की चोट लगी थी जिससे हो सकता है कि वह एशिया कप में अपनी टीम के शुरुआती दो मैच में नहीं खेल पाएं.
31 अगस्त को श्रीलंका का पहला मैच
श्रीलंका एशिया कप में अपने अभियान का आगाज पालेकेले में 31 अगस्त को बांग्लादेश के खिलाफ मैच से करेगा. श्रीलंका की मुश्किल तब और बढ़ गई जब बल्लेबाज परेरा और फर्नांडो को कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाया गया. दोनों को निगरानी में रखा गया है और टीम में उनका शामिल होना उनके उबरने की प्रक्रिया पर निर्भर करेगा. श्रीलंकाई टीम प्रबंधन ने कहा कि दोनों को एलपीएल 2023 के अंतिम चरण के दौरान कोविड-19 संक्रमण हुआ. एशिया कप के लिए टीम में शामिल होने के लिए उन्हें जांच में नेगेटिव होना चाहिए.