Sri Lanka Cricket Board: श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इस खबर को लेकर अब दुनिया को सफाई दी है कि बोर्ड ने स्टार क्रिकेटर कुसल परेरा के कंधे की सर्जरी का खर्च उठाने से इनकार कर दिया है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने कुसल परेरा के कंधे की चोट की सर्जरी का खर्च उठाने से इनकार कर दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या क्रिकेटर्स के इलाज का खर्च नहीं उठा पा रहा श्रीलंका बोर्ड?


श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने कहा, 'श्रीलंका क्रिकेट ने एसएलसी मेडिकल पैनल के परामर्श से कुसल परेरा की लंबे समय से चली आ रही कंधे की चोट से उबरने के लिए 12-सप्ताह के पुनर्वास कार्यक्रम पर काम किया ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि खिलाड़ी टी20 एशिया कप और आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के चयन के लिए तैयार हो जाए.'


श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने दी अपनी सफाई


श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने कहा, 'इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए, श्रीलंका क्रिकेट ने परेरा को सलाह दी कि वे किसी भी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में नहीं खेलेंगे और एसएलसी मेडिकल पैनल की देखरेख में प्रस्तावित 'पुनर्वास कार्यक्रम' से गुजरेंगे. एसएलसी ने खिलाड़ी को यह भी सलाह दी कि पुनर्वास कार्यक्रम को स्थगित ना करें, क्योंकि इससे उनकी चोट की समस्या फिर से आ सकती है.'


खिलाड़ी ने लंका प्रीमियर लीग 2021 में भाग लिया


हालांकि, एसएलसी की सलाह मानने के बजाय, खिलाड़ी ने लंका प्रीमियर लीग 2021 में भाग लिया, जिससे उनका रिकवरी प्रोसेस प्रभावित हुआ. बोर्ड ने कहा, 'लंका प्रीमियर लीग 2021 में उनकी भागीदारी के बाद भी, श्रीलंका क्रिकेट के मेडिकल पैनल ने आगामी टी20 एशिया कप और आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप पर ध्यान केंद्रित करते हुए, खिलाड़ी के पुनर्वास का फैसला किया, इस प्रकार उन्हें कई अंतरराष्ट्रीय दौरों से बाहर रखा गया, जो हाल के महीनों के दौरान खेला गया है.'


परेरा को पिछले साल जुलाई में कंधे में चोट लग गई थी


हालांकि, श्रीलंका क्रिकेट ने कुसल परेरा को सूचित किया है कि इस स्थिति के बावजूद, उनकी सर्जरी के लिए आवश्यक लागत का एक बड़ा हिस्सा श्रीलंका क्रिकेट द्वारा वहन किया जाएगा. परेरा को पिछले साल जुलाई में भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के दौरान कंधे में चोट लग गई थी. हालांकि उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप और लंका प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना जारी रखा. उन्होंने वर्ल्ड कप के बाद से श्रीलंका के लिए नहीं खेला है.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर