Asia Cup 2022 Injured Players: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) की शुरुआत 27 अगस्त से होने जा रही है. इस बड़े टूर्नामेंट से भारत के जसप्रीत बुमराह और पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी जैसे खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं. ये खिलाड़ी चोट के चलते बाहर हुए हैं. इस लिस्ट में अब एक और तेज गेंदबाज का नाम जुड़ गया है. ये तेज गेंदबाज भारत या पाकिस्तान की टीम का नहीं बल्कि श्रीलंकाई क्रिकेट टीम का खिलाड़ी है. ये खिलाड़ी पैर की चोट के कारण एशिया कप 2022 से बाहर हो गए है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एशिया कप से बाहर ये खिलाड़ी 


एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के आगाज से पहले श्रीलंकाई क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा (Dushmantha Chameera) चोटिल होने के चलते एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) से बाहर हो गए हैं. दुष्मंथा चमीरा (Dushmantha Chameera) को अभ्यास के दौरान दाहिने पैर में चोट लगी है. वे फिलहाल अपने क्रिकेट बोर्ड के डॉक्टरों की निगरानी में है और एशिया कप में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम का हिस्सा नहीं बन सकेंगे. 


इस गेंदबाज को टीम में किया गया शामिल 


श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने दुष्मंथा चमीरा (Dushmantha Chameera) के चोटिल होने के बाद नुवान तुषारा को एशिया कप 2022 के लिए श्रीलंका की 18 सदस्यीय टीम में जगह दी गई है. आपको बता दें कि श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ही एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) की मेजबानी कर रही है. टीम इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 27 अगस्त को दुबई में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी. दुष्मंथा चमीरा (Dushmantha Chameera) टी20 क्रिकेट के काफी सफल गेंदबाज हैं. उन्होंने अभी तक 50 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 48 विकेट दर्ज हैं. 


एशिया कप 2022 के लिए श्रीलंका का स्क्वाड: 


दासुन शनाका (कप्तान), दनुष्का गुणाथिलका, चरित असलंका, पथुम निसानका, कुसल मेंडिस, भानुका राजपक्षे, अशेन बंडारा, धनंजय डी सिल्वा, जेफरी वांडरसे, प्रवीण जयविक्राम, चमिका करुणारत्ने, वनिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाना, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना, नुवानीडु फर्नांडो, नुवान तुषारा, दिनेश चांदीमल.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर