SL vs AFG: एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान की पहली हार, श्रीलंका ने रोमांचक मैच में मारी बाजी
Sri Lanka vs Afghanistan: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में सुपर 4 का पहला मैच अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला गया. इस मैच में अफगानिस्तान को हार का सामना करना पड़ा.
Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में सुपर 4 का पहला मुकाबला शारजाह में अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला गया. इस मैच में श्रीलंका ने एक शानदार जीत दर्ज कर सुपर 4 की बेहतरीन शुरुआत की है. वहीं एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में अफगानिस्तान की टीम को पहली हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में श्रीलंका के बल्लेबाजों में एक बड़ा स्कोर चेज कर जीत हासिल की. इस मैच में दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों का बोलबाला रहा.
श्रीलंका की धमाकेदार जीत
श्रीलंका ने इस मैच में अफगानिस्तान को 4 विकेट से हराया. अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के सामने 176 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे श्रीलंका ने 6 विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया. श्रीलंका ने 5 गेंद शेष रहते मैच अपने नाम किया. श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए वहीं, पाथुम निसंका ने 35 रन, दनुष्का गुणातिलाका ने 33 रन और भानुका राजपक्षे ने भी 33 रन की पारी खेली.
गुरबाज ने खेली तूफानी पारी
अफगानिस्तान ने रहमानुल्लाह गुरबाज की 45 गेंद में चार चौके और छह छक्कों की मदद से 84 रन की अर्धशतकीय पारी, इब्राहिम जदरान (40 रन) के साथ उनकी दूसरे विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी से श्रीलंका के खिलाफ छह विकेट पर 175 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. गुरबाज के आउट होते ही अफगानिस्तान की पारी धीमी हो गई. इन दोनों के अलावा नजीबुल्लाह जदरान ने 17 और हजरतुल्लाह जजई ने 13 रन का योगदान दिया. गुरबाज 16वें ओवर में आउट हुए और टीम अंतिम पांच ओवरों में पांच विकेट गंवाकर केवल 37 रन ही जोड़ सकी.
पिछली हार का लिया बदला
एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच ये दूसरा मुकाबला खेला गया. इससे पहले दोनों टीमों के बीच ग्रुप स्टेज में मैच खेला गया था. उस मैच में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराया था. श्रीलंका की टीम अब अपना अगला मुकाबला 6 सितंबर को टीम इंडिया के खिलाफ खेलेगी, वहीं अफगानिस्तान की टीम सात सितंबर को पाकिस्तान का सामना करेगी.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर