Asia Cup 2022, Team India: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के बीच टीम इंडिया के स्क्वाड में फेरबदल देखने को मिला है. टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की जगह अक्षर पटेल (Axar Patel) को स्क्वाड में शामिल किया गया है. रवींद्र जडेजा चोट के चलते इस टूर्नामेंट से बाहर हुए हैं. अक्षर पटेल (Axar Patel) इससे पहले स्टैंडबाय खिलाड़ियों में शामिल थे. स्टैंडबाय में एक ऐसा खिलाड़ी भी है जो एशिया कप में खेलने का बड़ा दावेदार था, लेकिन जडेजा के चोटिल होने के बाद भी ये खिलाड़ी टीम में जगह नहीं बना सका है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एशिया कप खेलने का बड़ा दावेदार था ये खिलाड़ी


आपको बता दें कि रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के दाहिने घुटने में चोट लगी है जिसके चलते वह एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) से बाहर हुए हैं. वहीं टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) इस टूर्नामेंट में खेलने के बड़े दावेदार माने जा रहे थे, लेकिन रवींद्र जडेजा के बाहर होने के बाद भी दीपक चाहर (Deepak Chahar) टीम में अपनी जगह नहीं बना सके हैं. दीपक चाहर (Deepak Chahar) को भी स्टैंडबाय खिलाड़ियों में रखा गया है. 


महीनों बाद टीम में की थी वापसी 


दीपक चाहर को फरवरी में हुई हैमस्ट्रिंग इंजरी और फिर बैक इंजरी के चलते टीम इंडिया से बाहर बैठना पड़ा था. उन्होंने हाल ही में 6 महीने बाद टीम में वापसी की थी. दीपक चाहर (Deepak Chahar) को जिम्बाब्वे दौरे पर खेलने का मौका मिला था, जहां उन्होंने अच्छा प्रदर्शन भी किया, लेकिन वह टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे हैं. दीपक चाहर ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 9 वनडे और 20 टी20 मैच खेले हैं. वनडे में उन्होंने कुल 15 विकेट जबकि टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में 26 विकेट चटकाए हैं. 


सुपर 4 में भारत-PAK की टक्कर 


टीम इंडिया और पाकिस्तान दोनों ही टीमों ने एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के सुपर 4 में जगह बना ली है. सुपर 4 में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच रविवार (4 सितंबर) को मुकाबला खेला जाएगा. एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में दोनों टीमों के बीच ये दूसरी टक्कर है. इससे पहले खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था. इस मैच में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 29 गेंदों में 35 रन की पारी खेली थी. ऐसे में आने वाले मुकाबलों में टीम इंडिया को रवींद्र जडेजा की कमी खलती दिखाई दे सकती है. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर