नई दिल्ली: बांग्लादेश के अनुभवी सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने गुरुवार को कहा कि वह अपना करियर लंबा खींचने और युवाओं को मौका देने के लिए अगले छह महीने तक टी20 क्रिकेट नहीं खेलेंगे जिससे उनका ऑस्ट्रेलिया में इस साल के आखिर में होने वाले टी20 विश्व कप से भी बाहर रहना तय है. बांग्लादेश की टीम के लिए ये एक बड़ा झटका है क्योंकि तमीम एक दिग्गज खिलाड़ी हैं.


क्रिकेट जगत को दिया झटका 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तमीम ने हालांकि अपने फैसले में वापसी की संभावना के लिए भी जगह रखी है कि अगर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) उनसे विश्व कप से पहले फिर से आग्रह करता है तो वह अपने फैसले पर पुनर्विचार कर सकते हैं. तमीम ने बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन सहित शीर्ष अधिकारियों से चर्चा के बाद यह फैसला किया. अधिकारियों ने उन्हें ऐसा कदम उठाने से मना किया था.


अचानक लिया फैसला


तमीम ने प्रेस से कहा, ‘टी20 अंतरराष्ट्रीय में मेरे भविष्य को लेकर चर्चा हुई है. पिछले कुछ दिनों में मैंने बीसीबी अध्यक्ष (नजमुल हसन) और जलाल (यूनुस) भाई और काजी इनाम (अहमद) के साथ बैठक की थी. वे चाहते थे कि मैं इस साल विश्व कप तक टी20 अंतरराष्ट्रीय में खेलना जारी रखूं, लेकिन मेरी सोच अलग थी.’ उन्होंने कहा, ‘अगले छह महीनों तक मैं टी20 अंतरराष्ट्रीय पर विचार नहीं करूंगा. मेरा पूरा ध्यान टेस्ट और वनडे पर रहेगा. हम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे विश्व कप 2023 के क्वालीफिकेशन की तैयारी कर रहे हैं.’


दूसरों को मौका देने के लिए लिया फैसला


उन्होंने कहा, ‘उम्मीद है कि जो खेल रहे हैं वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे ताकि टीम को टी20 में मेरी जरूरत न पड़े. लेकिन यदि टीम या क्रिकेट बोर्ड को मेरी जरूरत पड़ती है तो मैं तैयार हूं. मैं संभवत: इस पर विचार करूंगा.’ तमीम पिछले एक साल में बांग्लादेश की टी20 टीम से बाहर रहे हैं. उन्होंने अपना आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच 2020 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था.