Stephen Fleming: चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी का बड़ा फैसला, IPL से पहले स्टीफन फ्लेमिंग को दी ये बड़ी जिम्मेदारी
Chennai Super Kings: न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग मेजर क्रिकेट लीग में डलास स्थित टैक्सास सुपर किंग्स टीम के कोच होंगे जिसने आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के साथ करार किया है. चार बार की आईपीएल चैम्पियन सीएसके ने हाल ही में कहा था कि अमेरिका में नए टी20 टूर्नामेंट के मुताल्लिक वह कोई बड़ा खुलासा करेगी.
Major League Cricket: न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग मेजर क्रिकेट लीग में डलास स्थित टैक्सास सुपर किंग्स टीम के कोच होंगे जिसने आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के साथ करार किया है. चार बार की आईपीएल चैम्पियन सीएसके ने हाल ही में कहा था कि अमेरिका में नए टी20 टूर्नामेंट के मुताल्लिक वह कोई बड़ा खुलासा करेगी.
चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी का बड़ा फैसला
टीएसके ने एक बयान में कहा कि उसे सीएसके के अनुभव का मैदान पर लाभ मिलेगा. इसने एक बयान में कहा,‘टैक्सास सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग होंगे, जो न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के कोच हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के कप्तान के तौर पर 2005 में पहला टी20 मैच खेला था.’
IPL 2023 | IND vs AUS |
WPL 2023 | Photo Gallery |
2023 World Cup | Team India |
IPL से पहले स्टीफन फ्लेमिंग को दी ये बड़ी जिम्मेदारी
फ्लेमिंग के साथ सीएसके चार बार आईपीएल खिताब जीत चुकी है. सीएसके के अलावा 13 जुलाई से शुरू हो रही एमएलसी में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस ने भी निवेश किया है.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे