Steve Smith Sell His House: स्टीव स्मिथ (Steve Smith) दुनिया के खतरनाक बल्लेबाजों में शुमार हैं. वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने सिडनी (Sydney) में किंग्स रोड में अपना घर बेच दिया है. इससे उन्हें दोगुना मुनाफा हुआ है. स्टीव स्मिथ विस्फोटक बैटिंग के लिए फेमस हैं. क्रिकेटर्स अपनी नेशनल टीम और दुनिया की लीग्स में खेलकर पैसा कमाते हैं. फिर वे अपनी मेहनत की कमाई को कई चीजों में निवेश करते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्टीव स्मिथ ने बेचा अपना घर 


इनसाइड स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक किंग्स रोड (Kings Road) पर स्थित घर को स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और उनकी वाइफ डेनी विलिस (Dani Willis) ने साल 2020 में 35 करोड़ रुपये में खरीदा था. इस घर का इंटीरियर बहुत ही सुंदर था. वहीं, ये रहने के लिए एक सुरक्षित स्थान है. चार बेडरूम, तीन बाथरूम हाउस वाले घर को खरीदने के लिए 4 पार्टियों ने पंजीकरण कराया था. 


हुआ इतने रुपये का मुनाफा


स्टीव स्मिथ (Steve Smith) का घर बहुत ही शानदार लोकेशन पर है. इसमें जिम, बड़ा हॉल और बाहर बैठनी की अच्छी व्यवस्था है. वहीं, खिड़की के बाहर से यहां अच्छा नजारा दिखता है. स्टीव स्मिथ ने अपने इस घर को 65 करोड़ रुपये में बेच दिया, जिससे उन्हें तकरीबन 30 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ. 


श्रीलंका दौरे पर हैं स्टीव स्मिथ 


स्टीव स्मिथ (Steve Smith) लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. इस समय पर ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ श्रीलंका (Sri Lanka) के दौरे पर हैं. जहां ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट मैच 10 विकेट से धमाकेदार अंदाज में जीता. स्टीव स्मिथ पहले मैच में सिर्फ 10 रन ही बना पाए.