Stop Clock in Cricket: 12 दिसंबर को होने वाले T20I के साथ `स्टॉप क्लॉक` ट्रायल की शुरुआत, ICC ने दी जानकारी
ICC: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल(ICC) ने कुछ दिन पहले क्रिकेट में `स्टॉप क्लॉक` नियम को लागू करने की बात कही थी. अब ICC ने इसके ट्रायल की तयारी भी कर ली है. इसके ट्रायल की शुरुआत 12 दिसंबर को होने वाले टी20 इंटरनेशनल मैच के साथ होगी.
ENG vs WI T20 Series: ओवरों के बीच में लगने वाले समय को सीमित करने के लिए 'स्टॉप क्लॉक' ट्रायल वेस्टइंडीज और इग्लैंड के बीच टी20 इंटरनेशनल सीरीज के साथ शुरू होगा. खेल की वैश्विक संचालन संस्था इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल(ICC) ने सोमवार को यह जानकारी दी. ट्रायल की शुरुआत मंगलवार(12 दिसंबर) को बारबडोस में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच पहले टी20 इंटरनेशनल मुकाबले के साथ होगी.
आईसीसी ने दिया बयान
आईसीसी ने बयान में कहा कि ‘स्टॉप क्लॉक’ से ओवरों के बीच लगने वाले समय को सीमित किया जाएगा. इसका मतलब है कि गेंदबाजी टीम को पिछला ओवर पूरा करने के 60 सेकेंड के भीतर अगले ओवर की पहली गेंद फेंकने के लिए तैयार होना होगा. पारी में तीसरी बार ऐसा करने में नाकाम रहने पर (दो चेतावनी के बाद) फील्डिंग टीम के खिलाफ पांच रन की पेनल्टी लगाई जाएगी.
जनरल मैनेजर ने भी कही ये बात
आईसीसी के क्रिकेट जनरल मैनेजर वसीम खान ने कहा, 'हमारा ध्यान इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फोर्मट्स में खेल की गति में इजाफे के तरीके ढूंढने पर है.' उन्होंने कहा, 'व्हाइट बॉल के इंटरनेशनल क्रिकेट में स्टॉप क्लॉक ट्रायल से पहले 2022 में खेलने की नई परिस्थितियों को सफलतापूर्वक लागू किया गया, जिसके अनुसार निर्धारित समय में अगर टीम अंतिम ओवर की पहली गेंद फेंकने की स्थिति में नहीं होती है तो उसे अंदरूनी घेरे के बाहर सिर्फ चार फील्डर्स को खड़ा करने की अनुमति होगी.' वसीम ने आगे कहा, 'ट्रायल खत्म होने के बाद स्टॉप क्लॉक ट्रायल के नतीजों का आंकलन किया जाएगा.'
5 मैचों की होगी टी20 सीरीज
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज होनी है. इससे पहले दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज हुई थी, जिसे मेजबान वेस्टइंडीज ने अपने नाम 2-1 से किया. 25 साल बाद इंग्लैंड के खिलाफ किसी द्विपक्षीय सीरीज में वेस्टइंडीज अपने घर में जीता था.
वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड T20I सीरीज शेड्यूल
पहला टी20I: 12 दिसंबर, केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस
दूसरा टी20I: 14 दिसंबर, नेशनल स्टेडियम, ग्रेनाडा
तीसरा टी20I: 16 दिसंबर, नेशनल स्टेडियम, ग्रेनेडा
चौथा टी20I: 19 दिसंबर, ब्रायन लारा अकेडमी, त्रिनिदाद
पांचवां टी20I: 21 दिसंबर, ब्रायन लारा अकेडमी, त्रिनिदाद