Team India Sponsor Sahara: सहारा इंडिया परिवार के प्रमुख सुब्रत रॉय सहारा ने मंगलवार(15 नवंबर) को आखिरी सांस ली. बता दें कि सुब्रत रॉय 75 साल के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे. मंगलवार रात 10.30 बजे सुब्रत रॉय ने इस दुनिया की अलविदा कह दिया. वह मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती थे. सहारा परिवार ने स्टेटमेंट जारी कर उनके निधन की पुष्टि की और श्रद्धांजलि भी दी. बता दें कि सहारा इंडिया परिवार का इंडियन क्रिकेट में भी अहम रोल रहा. 13 साल तक सहारा का नाम टीम इंडिया की जर्सी पर चमकता रहा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

13 साल तक टीम इंडिया का बने 'सहारा'


सहारा इंडिया ने इंडियन क्रिकेट टीम को 13 साल तक स्पॉन्सर किया था. सहारा इंडिया परिवार ने 2001 से 2013 तक भारतीय क्रिकेट टीम को स्पॉन्सरशिप दी. कंपनी ने 1 जुलाई 2010 को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के साथ अपने करार को बढ़ाते हुए रिन्यू कराया जो 31 दिसंबर 2013 तक चला. सहारा की स्पॉन्सरशिप के बीच भारत ने कई बड़े ICC टूर्नामेंट खेले. इनमें कई ट्रॉफी जीतने में भी टीम कामयाब रही.
 
टीम ने जीती कई ट्रॉफियां 


सहारा के स्पॉन्सर रहते हुए भारतीय क्रिकेट टीम ने कई ट्रॉफियां जीतीं थीं. इसमें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (2002), आईसीसी विश्व ट्वेंटी-20 ट्रॉफी (2007), एशिया कप (2010), आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (2011), आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (2013) शामिल थे. 2013 चैंपियंस ट्रॉफी आखिरी टूर्नामेंट था, जिसमें भारत को सहारा ने स्पॉन्सर किया था. 


2013 में खत्म हुआ करार 


2013 में स्टार इंडिया ने भारतीय क्रिकेट टीम को स्पॉन्सर करने की बोली जीती। सहारा इंडिया को हर इंटरनेशनल मैच के लिए  ₹3.34 करोड़ का भुगतान कर रहा था, जबकि भारती एयरटेल लिमिटेड ने ₹2.89 करोड़ की देने का ऑफर किया था. वहीं, स्टार इंडिया ने हर इंटरनेशनल मैच के लिए ₹1.92 करोड़ का भुगतान किया. मौजूदा समय में इंडियन क्रिकेट को ड्रीम-11 स्पॉन्सर कर रहा है.