Virat Kohli के कप्तानी छोड़ने से Sunil Gavaskar को नहीं पड़ा कोई फर्क, इस बयान से मचाई सनसनी
विराट कोहली (Virat Kohli) के कप्तानी छोड़ने के फैसले ने पूरी दुनिया को हैरान करके रख दिया है. लेकिन भारत के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कुछ अलग ही बात कही है.
नई दिल्ली: विराट कोहली (Virat Kohli) ने हाल ही में टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ी है. ये दिग्गज पहले ही टी20 की कप्तानी छोड़ चुका था, जिसके बाद उसे वनडे टीम की कप्तानी से बीसीसीआई ने हटा दिया. विराट के इस फैसले ने पूरी दुनिया को हैरान करके रख दिया है और बड़े-बड़े दिग्गज भी ये घोषणा सुनने के बाद चौंक गए हैं. लेकिन भारत के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने कुछ अलग ही बात कही है.
गावस्कर के बयान से सनसनी
सुनील गावस्कर ने विराट के कप्तानी छोड़ने पर एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है. गावस्कर ने इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए कहा, 'मैं बिल्कुल भी हैरान नहीं हूं, मुझे लगा था कि मैच के बाद ही प्रेजेंटेशन सेरेमनी में वो कप्तानी छोड़ देंगे, लेकिन अगर वे तब ऐसा करते तो लगता कि ये गुस्से में की गई है, लेकिन इस फैसले से मैं बिल्कुल भी हैरान नहीं हूं.' जहां विराट के कप्तानी छोड़ने पर पूरी दुनिया हैरान है वहीं गावस्कर के बयान से ऐसा लगता है कि उन्हें इस बात से कोई फर्क ही नहीं पड़ा है.
इस खिलाड़ी को कप्तान बनाना चाहते गावस्कर
सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने नए टेस्ट कप्तान के लिए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का नाम लिया है. गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा कि वह 24 साल के पंत के खेल से बहुत ही प्रभावित हैं. उन्होंने कहा कि मंसूर अली खान को भी कम उम्र में ही कप्तान बनाया गया था तो पंत को भी कैप्टन बनाया जा सकता है. पंत (Rishabh Pant) को कप्तानी मिलते ही उसके अंदर जिम्मेदारी का भाव आ जाएगा. उसकी बल्लेबाजी में निखार आ सकता है. रिकी पोंटिंग के कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा को आईपीएल में कप्तान बनाया गया था.
सीरीज 1-2 से हारने के बाद लिया फैसला
टीम इंडिया ने सेंचुरियरन (Centurion) के सुपरस्पोर्ट्स पार्क (SuperSport Park) में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 113 रन की शानदार जीत हासिल की और सीरीज 1-0 की बढ़त बनाई, लेकिन इसके बाद भारतीय टीम जोहानिसबर्ग (Johannesburg) के वांडरर्स (Wanderers) और केपटाउन (Cape Town) के न्यूलैंड्स (Newlands) में लगातार 2 मुकाबला हार गई और सीरीज 2-1 से गंवा दी. इस करारी हार के बाद विराट कोहली ने टेस्ट कप्तानी छोड़ने का कड़ा फैसला लिया.
बतौर टेस्ट कप्तान विराट कोहली का रिकॉर्ड
•मैच- 68
•जीत- 40
•हार- 17
•जीत का प्रतिशत-58.82