नई दिल्ली: भारत के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने सभी को चौंकाते हुए टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है. विराट बहुत ही शानदार कप्तान रहे हैं. वह भारत की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले कप्तान रहे हैं. अब सबके मन में ये सवाल उठ रहा है कि उनकी जगह कौन कप्तान बनेगा. जो भारतीय टीम को आगे ले जा सके. भारत के पूर्व बल्लेबाज और दिग्गज कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने एक नाम सुझाया है. इसमें रोहित शर्मा और केएल राहुल नहीं है. उन्होंने एक धाकड़ बल्लेबाज का नाम लिया है. जो अपने दम पर मैच पलटने के लिए जाना जाता है. 


सुनील गावस्कर ने लिया इस खिलाड़ी का नाम 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने नए टेस्ट कप्तान के लिए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का नाम लिया है. गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा कि वह 24 साल के पंत के खेल से बहुत ही प्रभावित हैं. उन्होंने कहा कि मंसूर अली खान को भी कम उम्र में ही कप्तान बनाया गया था तो पंत को भी कैप्टन बनाया जा सकता है. पंत (Rishabh Pant)  को कप्तानी मिलते ही उसके अंदर जिम्मेदारी का भाव आ जाएगा. उसकी बल्लेबाजी में निखार आ सकता है. रिकी पोंटिंग के कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा को आईपीएल में कप्तान बनाया गया था. उसके बाद उनकी बल्लेबाजी में धमाकेदार बदलाव आया था. 


पंत हैं सबसे बड़े दावेदार 


पिछले कुछ सालों में ऋषभ पंत (Rishabh Pant)  भारतीय टीम के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे हैं. उन्होंने दुनिया के हर कोने में रन बनाए हैं. चाहें गाबा में 89 रनों की खेली गई पारी हो या केपटाउन में लगाया गया शतक. हर जगह पंत ने खुद को साबित किया है.  वह बहुत ही आक्रामक खिलाड़ी है. फिलहाल वह टीम इंडिया के नंबर एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. पंत (Rishabh Pant)  विकेट के पीछे खड़े होकर गेंदबाजों को निर्देश भी देते दिखाई देते हैं. ऐसे में वह विराट कोहली के बाद कप्तान बनने के सबसे बड़े दावेदार दिखाई देते हैं.


पहले भी दिखा चुके हैं कप्तानी का जलवा 


ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आईपीएल में कप्तानी कर चुके हैं. उनके धाकड़ प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें रिटेन किया है. वह बिल्कुल महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की तरह विकेट के पीछे फुर्ती दिखाते हैं और गेंदबाजी में बदलाव बहुत ही शानदार तरीके से करते हैं. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी में ही आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपटिल्स ने टेबल टॉप करते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था. ऋषभ पंत अभी सिर्फ 24 साल के है. अगर इस खिलाड़ी को कप्तान बनाया जाता है, तो वह लंबे समय तक कप्तान बने रह सकते हैं. 


पंत हैं शानदार बल्लेबाज 


ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बहुत ही धाकड़ खिलाड़ी हैं और अपने दम पर मैच बदलने के लिए जाने जाते हैं. उनके एक हाथ से लगाए गए छक्के को फैंस बहुत ही पसंद करते हैं. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भारत के पहले ऐसे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका में शतक लगाया है. भारत के दिग्गज बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) भी ऐसा नहीं कर पाए हैं. पंत जब अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा सकते हैं. 


कोहली ने छोड़ी कप्तानी


भारत के सुपरस्टार बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट कप्तानी छोड़कर सभी को हैरान कर दिया है. विराट ने ये फैसला साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज हारने के बाद लिया है. इससे पहले उन्होंने टी20 टीम की कप्तानी भी छोड़ दी थी और बीसीसीआई (BCCI) ने उनसे वनडे टीम की कप्तानी छीन ली थी. अब वह भारत के तीनों ही फॉर्मेट में सिर्फ एक खिलाड़ी के तौर पर खेलते हुए नजर आएंगे. उन्होंने कप्तानी छोड़ते वक्त पूर्व कोच रवि शास्त्री और पूर्व करिश्माई कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को धन्यवाद दिया है. विराट कोहली (Virat Kohli) के इस फैसले से उनके फैंस बहुत ही निराश हैं.