Gavaskar on Shivam Dube: अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में शिवम दुबे के जबरदस्त प्रदर्शन ने न केवल भारत को जीत दिलाने का काम किया, बल्कि उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए एक मजबूत दावेदार के रूप में भी जगह दे दी है. हार्दिक पांड्या की फिटनेस चिंता का विषय बनी हुई है. इस बीच शिवम दुबे का लगातार अच्छा और प्रभावशाली प्रदर्शन क्रिकेट फैंस और विशेषज्ञों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. पूर्व दिग्गज भारतीय सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने इस बात पर जोर दिया कि शिवम दुबे के प्रदर्शन के कारण सेलेक्टर्स के लिए उन्हें बाहर करने पर विचार करना चुनौतीपूर्ण हो गया है, भले ही पांड्या फिट हों.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गावस्कर ने दिया बयान 


गावस्कर ने दुबे को लेकर कहा, 'हम उनके बारे में बात कर रहे हैं. अगर हार्दिक अनफिट है तो क्या होगा?, मुझे लगता है कि वह जो कर रहा है उससे यह सुनिश्चित हो रहा है कि भले ही हार्दिक फिट हों, वह(शिवम दुबे) वर्ल्ड कप टीम में अपनी जगह बना सके. अगर आप इस तरह का प्रदर्शन करेंगे तो किसी के लिए भी आपको बाहर रखना बहुत मुश्किल होगा. यदि सेलेक्टर्स उन्हें बाहर करने का निर्णय लेते हैं तो यह वास्तव में उनके लिए कठिन होगा.'


दोनों मैचों में खेली शानदार पारी


मोहाली में दुबे की नाबाद 60 रन की पारी ने न केवल उनकी बल्लेबाजी क्षमता को प्रदर्शित किया, बल्कि गेंद के साथ उनके योगदान को भी उजागर किया, जिससे भारत को छह विकेट से जीत मिली. दो ओवरों में 9 रन देकर 1 विकेट के उनके प्रभावशाली आंकड़े ने उनके ऑलराउंडर प्रदर्शन को दर्शाया. इंदौर में भी यही प्रदर्शन जारी रहा, जहां दुबे की 32 गेंदों में नाबाद 63 रन की विस्फोटक पारी ने भारत को सेरिस में 2-0 से अजेय बढ़त दिला दी.


दुबे को खेल की है समझ 


गावस्कर ने इंटरनेशनल लेवल पर दुबे के नए आत्मविश्वास की प्रशंसा की और कहा कि इस ऑलराउंडर ने अपने साथियों का सम्मान अर्जित किया है. गावस्कर ने कहा, 'मुझे लगता है कि वह अपने खेल के बारे में बहुत अधिक सहज है. वह अपने खेल को बेहतर जानता है. वह अब किसी की नकल करने की कोशिश नहीं कर रहा है.' अब दुबे को लेकर भी हलचल तेज हो गई है और सबके मन में सवाल है कि क्या हार्दिक के फिट होने के बाद भी वो वर्ल्ड कप की टीम में अपनी जगह बना पाएंगे. 


(एजेंसी इनपुट के साथ)