Unique Records of Cricket: मॉडर्न क्रिकेट में डबल सेंचुरी लगाना कोई रॉकेट साइंस नहीं रह गया है. मॉडर्न क्रिकेट में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों के लिए डबल सेंचुरी ठोकना बाएं हाथ का खेल है. रोहित वनडे में डबल सेंचुरी के सरताज हैं तो कोहली ने टेस्ट में दोहरे शतकों की झड़ी लगा दी थी. दोनों दिग्गजों ने अपने करियर में कई डबल सेंचुरी ठोकी, लेकिन गावस्टर का एक रिकॉर्ड है जो 41 साल से अटूट है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिकॉर्डधारी रहे सुनील गावस्कर


सुनील गावस्कर बड़े रिकॉर्डधारी रहे, उनका नाम आते ही याद आते हैं सबसे पहले 10 हजार रन बनाने और सबसे पहले 34 शतक लगाने के रिकॉर्ड. लेकिन अब इन रिकॉर्ड्स पर नए बल्लेबाजों का कब्जा हो चुका है. लेकिन गावस्कर का एक रिकॉर्ड जो आज भी अमर है वो है टेस्ट की चारो पारियों में शतक ठोकने का रिकॉर्ड. ये एक ऐसा फॉर्मेट है जहां चौथी पारी में दोहरा शतक तो दूर सेंचुरी तक ठोकने के लिए बल्लेबाजों के धागे खुल जाते हैं. 


ये भी पढ़ें.. रवींद्र जडेजा ने रिटायरमेंट के बाद उठाया बड़ा कदम, अब नई पारी की शुरुआत, रिवाबा का खुलासा


1971 में पहली डबल सेंचुरी


1971 वो साल था जब सुनील गावस्कर ने पहली डबल सेंचुरी ठोकी थी. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरी पारी में 220 रन ठोके थे. की पारी खेली थी. हालांकि, यह मुकाबला ड्रॉ रहा था. इसके बाद 1978 में वेस्टइंडीज को एक बार फिर गावस्कर ने रिमांड पर लिया. उन्होंने 1978 में वानखेड़े स्टेडियम पर पहली पारी में ही 205 रन बना डाले थे. एक बार फिर मैच ड्रॉ पर ही रुक गया था. 


इंग्लैंड के खिलाफ ठोकी डबल सेंचुरी


1979 में गावस्कर ने इंग्लिश टीम के खिलाफ डबल सेंचुरी ठोक दी थी. ओवल टेस्ट की चौथी पारी में गावस्कर ने बेहद मुश्किल परिस्थितियों में 221 रन बनाकर सनसनी मचा दी थी. हालांकि, टीम इंडिया मुकाबले को जीतने में कामयाब नहीं हुई थी. लेकिन इंग्लैंड की सांसे आखिरी समय तक अटकी थीं. चौथी डबल सेंचुरी 1983 एक बार फिर लिटिल मास्टर के बल्ले से वेस्टइंडीज के खिलाफ आई. गावस्कर ने मुकाबले की दूसरी पारी में 236 रन ठोक दिए. इस तरह गावस्कर ने चारो पारियों में डबल सेंचुरी का रिकॉर्ड कायम किया जो आज भी अटूट है.