सूर्यकुमार यादव ने T20I में किया बड़ा करिश्मा, जोस बटलर के महारिकॉर्ड को किया तहस-नहस
Suryakumar Yadav: भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने रविवार को अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया. बांग्लादेश के खिलाफ ग्वालियर में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में सूर्यकुमार यादव ने 14 गेंदों पर 29 रन ठोक दिए.
Suryakumar Yadav: भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने रविवार को अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया. बांग्लादेश के खिलाफ ग्वालियर में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में सूर्यकुमार यादव ने 14 गेंदों पर 29 रन ठोक दिए. सूर्यकुमार यादव ने 207.14 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 2 चौके और 3 छक्के उड़ाए. सूर्यकुमार यादव ने इस दौरान टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़ा करिश्मा कर दिखाया. सूर्यकुमार यादव ने इंग्लैंड के वनडे और टी20 कप्तान जोस बटलर के महारिकॉर्ड को तहस-नहस कर दिया.
सूर्यकुमार यादव ने T20I में किया बड़ा करिश्मा
बांग्लादेश के खिलाफ ग्वालियर में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में 3 छक्के लगाते ही सूर्यकुमार यादव के नाम एक बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है. सूर्यकुमार यादव अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में चौथे सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. सूर्यकुमार यादव अभी तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 139 छक्के ठोक चुके हैं. सूर्यकुमार यादव इस दौरान इंग्लैंड के वनडे और टी20 कप्तान जोस बटलर को पीछे छोड़ दिया है. जोस बटलर के नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 137 छक्के जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है.
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के किसके
रोहित शर्मा के नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 205 छक्के जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. पूरी दुनिया में रोहित शर्मा के अलावा ऐसा कोई भी बल्लेबाज नहीं है जिसने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 या उससे ज्यादा छक्के लगाए हैं. बता दें कि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा के बाद मार्टिन गप्टिल ने 173 छक्के जड़े हैं.
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले TOP-5 बल्लेबाज
1. रोहित शर्मा (भारत) - 205 छक्के
2. मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड) - 173 छक्के
3. निकोलस पूरन (वेस्टइंडीज) - 144 छक्के
4. सूर्यकुमार यादव (भारत) - 139 छक्के
5. जोस बटलर (इंग्लैंड) - 137 छक्के
पहले टी20 मैच में भारत ने बांग्लादेश को हराया
भारत ने रविवार को खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में बांग्लादेश की टीम को 49 गेंद बाकी रहते 7 विकेट से रौंद दिया. भारत ने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को मात देकर तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली. बांग्लादेश के 128 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने हार्दिक पांड्या (नाबाद 39 रन, 16 गेंद, पांच चौके, दो छक्के), संजू सैमसन (29) और कप्तान सूर्यकुमार यादव (29) की पारियों की बदौलत 8.1 ओवर शेष रहते तीन विकेट पर 132 रन बनाकर जीत दर्ज की. नितीश कुमार रेड्डी भी 16 रन बनाकर नाबाद रहे. पांड्या और नितीश ने चौथे विकेट के लिए 24 गेंद में 52 रन की अटूट साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई.