India vs Bangladesh Cricket Match Sanju Samson: भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने हैदराबाद में अपनी पारी में सबका दिल जीत लिया. उन्होंने 40 गेंदों पर शतक ठोककर बांग्लादेश की गेंदबाजी को तहस-नहस कर दिया. उन्होने 47 गेंद पर 111 रन बनाए. इस दौरान 11 चौके और 8 छक्के लगाए. सैमसन ने शतक लगाने के बाद कहा कि उन्हें भी लगता था कि वह बहुत बेहतर कर सकते हैं. 2015 में डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी की जगह अब तक पक्की नहीं हुई है. वह अपनी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं कर पा रहे थे. अब शतक लगाकर उन्होंने आलोचकों को खामोश कर दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संजू सैमसन ने क्या कहा?


सैमसन ने कहा, ''मैं बहुत खुश हूं कि वे (टीम के साथी) खुश हैं कि मैंने अच्छा प्रदर्शन किया. यह जानना निराशाजनक हो सकता है कि आप वहां क्या कर सकते हैं और मुझे भी लगा कि मैं बहुत बेहतर कर सकता हूं. लेकिन इतने सारे मैच खेलने के बाद मैं जानता हूं कि दबाव और अपनी असफलताओं से कैसे निपटना है क्योंकि मैं कई बार असफल हुआ हूं. मेरा ध्यान सिर्फ प्रक्रिया पर था और मैं जानता था कि मैं अच्छा करूंगा.''


ये भी पढ़ें: IND vs NZ Test: '1000 क्लब' में शामिल होंगे विराट कोहली, टूटेगा पुजारा और सहवाग का रिकॉर्ड


सैमसन ने कप्तान-कोच को दिया श्रेय


सैमसन ने कहा कि उन्हें टीम के नेतृत्व का पूरा समर्थन मिला है. उन्होंने कहा, ''अपने देश के लिए खेलते हुए दबाव तो था, लेकिन मैं अच्छा प्रदर्शन करना चाहता था. टीम मैनेजमेंट ने मुझे बताया कि वे मेरा हमेशा समर्थन करेंगे चाहे कुछ भी हो जाए. पिछली सीरीज में मैं दो बार शून्य पर आउट हो गया था और केरल वापस चला गया था और सोच रहा था कि क्या होगा.'' सैमसन ने यह भी बताया कि टी20 सीरीज शुरू होने से दो-तीन हफ्ते पहले सूर्यकुमार यादव, गौतम गंभीर और सहायक कोच अभिषेक नायर ने उनसे कहा था कि वह सीरीज में ओपनिंग करेंगे.


ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली बार खेलेगा भारत का खूंखार बैटर, टेस्ट सीरीज में मचा देगा तहलका


हार्दिक ने की सूर्या की तारीफ


हार्दिक पांड्या को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन का श्रेय मुख्य कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव को दिया. उन्होंने कहा, "कप्तान और कोच ने जिस तरह की आजादी दी है, वह पूरी टीम के लिए शानदार है. अगर आप खेल का आनंद ले सकते हैं तो आप खुद से अधिकतम हासिल कर सकते हैं.''


ये भी पढ़ें: संजू सैमसन ने हैदराबाद में फोड़े रनों के पटाखे, पहली सेंचुरी से लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी


निस्वार्थ टीम बनाना चाहते हैं सूर्या


सूर्यकुमार ने कहा कि "निस्वार्थ" टीम बनाने पर जोर दिया गया है. उन्होंने कहा, ''मैं निस्वार्थ क्रिकेटर चाहता था और एक निस्वार्थ टीम बनना चाहता था. एक-दूसरे के प्रदर्शन का आनंद लेना चाहता था. एक सौहार्दपूर्ण माहौल बन रहा है. गौती भाई (गौतम गंभीर) ने सीरीज से पहले यही कहा था कि कोई भी टीम से बड़ा नहीं है, चाहे आप 49 या 99 पर हों, आपको गेंद को मैदान से बाहर मारना होगा. संजू ने यही किया.''