मुंबई: विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी राष्ट्रीय टी-20 चैंपियनशिप (Syed Mushtaq Ali Trophy) में 20 सदस्यीय मुंबई क्रिकेट टीम का नेतृत्व करेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुंबई क्रिकेट संघ ने घरेलू सीरीज शुरू करने वाले इस टूर्नामेंट के लिए शनिवार को अपनी वेबसाइट पर टीम की घोषणा की.


सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के अलावा टीम में आदित्य तारे, युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, सिद्धेश लाड और हरफनमौला शिवम दुबे जैसे नियमित खिलाड़ी भी हैं.


धवल कुलकर्णी और तुषार देशपांडे तेज आक्रमण की अगुवाई करेंगे जबकि स्पिन गेंदबाजी का दारोमदार अथर्व अंकोलेकर और शम्स मुलानी पर होगा.


एमसीए ने बताया कि सभी चयनित खिलाड़ियों को 29 दिसंबर को वानखेड़े स्टेडियम में पहुंचने में समय लगेगा, क्योंकि कोविड-19 के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट में नेगेटिव होने की रिपोर्ट देनी होगी.


सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से भारतीय घरेलू सीरीज का आगाज होगा और घरेलू क्रिकेट की बड़ी टीम मुंबई अपने सभी मुकाबले इसी शहर में खेलेगी.


टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), आदित्य तारे (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, आकर्षित गोमेल, सरफराज खान, सिद्धेश लाड, शिवम दुबे, शुभम रंजने, सुजीत नायक, साईराज पाटिल, तुषार देशपांडे, धवल कुलकर्णी, मिनाद मांजरेकर, प्रथमेश दाके, अथर्व अंकोलेकर, शशांक अत्तारदे, शम्स मुलानी, हार्दिक तामोर, आकाश पारकर और सूफियान शेख.