Team India: खत्म हो गया टीम इंडिया के इस धाकड़ खिलाड़ी का वनडे करियर, इस दिग्गज ने कर दिया बड़ा ऐलान
IND vs WI, News: भारत के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज वसीम जाफर का मानना है कि अगर मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव वेस्टइंडीज के खिलाफ मंगलवार को पोर्ट ऑफ स्पेन में तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे और निर्णायक मैच में अच्छा प्रदर्शन करने में फेल रहते हैं तो उन्हें वनडे टीम से बाहर किया जा सकता है.
Team India, News: भारत के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज वसीम जाफर का मानना है कि अगर मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव वेस्टइंडीज के खिलाफ मंगलवार को पोर्ट ऑफ स्पेन में तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे और निर्णायक मैच में अच्छा प्रदर्शन करने में फेल रहते हैं तो उन्हें वनडे टीम से बाहर किया जा सकता है. सूर्यकुमार ने अपने 360-डिग्री स्ट्रोक-प्ले से टी20 क्रिकेट की दुनिया में धूम मचा दी है और वर्तमान में इस प्रारूप में भारत के उप-कप्तान हैं, लेकिन वह वनडे क्रिकेट में अपनी लय हासिल नहीं कर पाए, खासकर वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों में.
खत्म हो गया टीम इंडिया के इस धाकड़ खिलाड़ी का वनडे करियर
ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने वसीम जाफर के हवाले से कहा, 'मुझे लगता है कि उन्हें तीसरे वनडे में एक और मौका मिलेगा और शायद यह आखिरी हो. फिर केएल (राहुल) और श्रेयस अय्यर आ सकते हैं (चोटों से उबरने के बाद) और उनका टीम में आना मुश्किल होगा. वह जिस तरह से बल्लेबाजी करते हैं, वह बहुत जोखिम भरे विकल्प अपनाते हैं. वह बॉउंड्री पार करना चाहता है, कभी-कभी इसी वजह से उन्हें अपना विकेट गंवाना पड़ता है.'
इस दिग्गज ने कर दिया बड़ा ऐलान
पहले वनडे में वह बाएं हाथ के स्पिनर गुडाकेश मोती की गेंद पर स्वीप करने के प्रयास में 19 रन पर LBW आउट हो गए. शनिवार को दूसरे वनडे में मोती की गेंद पर सीधे बैकवर्ड पॉइंट पर कट करने के बाद वह 24 रन पर आउट हो गए. 25 वनडे मैचों में सूर्यकुमार का औसत सिर्फ 23.8 है, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं. वसीम जाफर को लगता है कि सूर्यकुमार वनडे खेलने के लिए जरूरी धैर्य विकसित नहीं कर पाए हैं.
सिर्फ नौ रन बनाकर आउट
वसीम जाफर कहा, '50 ओवर के प्रारूप में, आपको खेल को गहराई तक ले जाना होगा. रोहित शर्मा, विराट कोहली और यहां तक कि शिखर धवन ने भी यही किया है. जोखिम भरे विकल्प लेना उसका स्वभाव है. उन्हें इस प्रारूप में इसे बदलने की जरूरत है. वह हर दूसरी-तीसरी गेंद पर बाउंड्री लगाने के बारे में नहीं सोच सकते. हम उसे बार-बार ऐसा करते हुए देखते हैं, शुरुआत करना और अपना विकेट फेंकना.' वसीम जाफर ने यह भी महसूस किया कि संजू सैमसन को दूसरे वनडे में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका देना चाहिए था, जिससे लेग स्पिनरों के खिलाफ उनका संघर्ष चिंता का विषय बन गया. सैमसन पहले वनडे में प्लेइंग इलेवन में नहीं थे और दूसरे वनडे में लेग स्पिनर यानिक कारिया की गेंद पर सिर्फ नौ रन बनाकर आउट हो गए.
लेग स्पिन और गुगली गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष
वसीम जाफर ने कहा, 'यह एक बहुत अच्छा अवसर था और आपको शुरुआत मिल गई. वह 90/1 पर आए और खुद को खेला. यह बहुत ही आसान आउट था. ऐसा लग रहा था कि उन्होंने लेग स्पिन नहीं चुनी. वह गुगली खेलने के लिए तैयार हो रहे थे. हम इस बारे में बात करते रहते हैं कि आईपीएल में वह लेग स्पिन और गुगली गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष करते हैं. ऐसा लगता है कि ऐसा ही जारी रहेगा.' वसीम जाफर ने कहा, 'जब आप शीर्ष क्रम पर बल्लेबाजी कर रहे होते हैं, तो आप स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ इस तरह की कमजोरी नहीं दिखा सकते हैं. यह सवाल बना हुआ है और जाहिर है, उन्होंने एक बहुत अच्छा मौका खो दिया है.'
(With IANS Inputs)